रोहतक । नए साल का आगाज हो चुका है. आज रोहतक शहर इसके स्वागत के लिए अपनी नई सौगातों के साथ खड़ा है. बता दें कि इस साल कुछ बड़ी परियोजनाएं अमल में लाई जाएगी, जिसकी वजह से शहर को जाम की स्थिति से निजात मिलेगी. वही रोहतकवासियों को अब सिटी बसों के लिए भी ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि उनके बेड़े में नई बसे शामिल की जाएगी. वहीं प्रदेश के बड़े अस्पतालों में शुमार पीजीआईएमएस में भी विभिन्न सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा. नगर निगम द्वारा शहर में डेयरी कंपलेक्स खोलने की भी योजना की तैयारी की जा रही है.
इस साल रोहतकवासियों को मिलेंगी ये बड़ी सौगाते
- इस साल रोहतक सेक्टर 6 से चिन्योट कॉलोनी तक बने एक्टिवेटेड रेलवे ट्रैक के साथ-साथ एक्टिवेटेड रोड का भी निर्माण किया जाएगा.
- गोहाना और पानीपत जाने वाले वाहन शहर के जाम से बचते हुए एलिवेटेड रोड के ऊपर से ही पूरे शहर को पार कर जाएंगे.
- इस साल की शुरुआत में ही शीला बाईपास से रेलवे फाटक तक बन रहे फ्लाईओवर का काम भी पूरा हो जाएगा.
- शहर के सघन क्षेत्र में बड़े वाहनों को जाम में नहीं फसना पड़ेगा, बड़े वाहन फ्लाईओवर के ऊपर से ही गुजर जाएंगे.
- वर्तमान में रोहतक में 10 सिटी बस चलती है, इस साल 5 नई सिटी बसें भी बेड़े में शामिल की जाएंगी.
- बसों की संख्या बढ़ने से सवारियों को भी लाभ होगा और ऑटो पर निर्भरता कम होगी.
- जेएलएन नहर की एक ही लेन पर पुल है. दूसरी लेन पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण भी इसी साल पूरा हो जाएगा.
- वही दिल्ली आने-जाने वाले वाहन शहर से पहले अक्सर JLN नहर पर जाम में फस जाते थे, अब इस जाम से निजात मिलेगी.
- PGIMS रोहतक को इस साल जीनोम सीक्वेंसिंग मशीन की सौगात मिलेगी. इसके बाद कोरोना के नए वैरीअंट की पहचान के लिए सैंपल को दिल्ली भेजने की आवश्यकता नहीं होगी.