रोहतक | हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग पंचकूला व यूजीसी के द्वारा जारी किये गये नए दिशा-निर्देश के अनुसार सभी यूनिवर्सिटीओं को फर्स्ट, सेकंड ईयर के विद्यार्थी यानी इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्रों को पास कर दिया गया है. ये निर्देश आने के बाद सभी विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई थी लेकिन, बाद में जब यूजीसी व उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा रिजल्ट जारी करने को बार-बार कहा गया तो भी एमडीयू यूनिवर्सिटी ने इंटरमीडिएट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया. अभी भी एमडीयू ने किसी भी इंटरमीडिएट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया है ऐसे में बच्चे परेशान हैं.
आपको बता दें एमडीयू यूनिवर्सिटी के इंटरमीडिएट सेमेस्टर में अनेक कोर्सेज में लाखों बच्चे अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. अब बच्चों को यह डर सताने लगा है कि कंही एमडीयू इंटरमीडिएट सेमेस्टर के पेपर लेने की तैयारी कर ले क्योंकि यूजीसी के दिशा-निर्देश के बाद छात्रों ने पढ़ाई करनी छोड़ दी थी जिससे कि छात्र अब एग्जाम अच्छी तरह नहीं दे पाएंगे. कुछ निजी सामाजिक संगठन व छात्र नेता इसका विरोध भी करने लगे हैं. कुछ छात्रों का कहना है एमडीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रमोट किए गए छात्रों के लिए किसी भी प्रकार की कोई निर्देश जारी नही किए गए हैं और न हीं रिजल्ट को लेकर कोई भी जानकारी मिल पा रही है.
छात्रों ने यह भी बताया कि यदि एमडीयू में किसी भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके पूछा जाता है तो सिर्फ यह बताया जाता है कि आपके एग्जाम नहीं होंगे. जब कोई छात्र यूनिवर्सिटी में फ़ोन कर रिजल्ट के बारे में पूछ रहा है तो रिजल्ट से संबंधित कोई भी सूचना नहीं मिल पा रही है. ऐसे में छात्र बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. आपको बता दें एमडीयू यूनिवर्सिटी के द्वारा पहले फेरबदल को लेकर एक घोषणा की गई थी जिसमें एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक ने बताया था कि कोर्ट सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ही इंटरमीडिएट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया जाएगा लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के करीबन एक महीने बाद तक भी रिजल्ट जारी नहीं किया गया है.
यहां पर एमडीयू यूनिवर्सिटी रोहतक की बड़ी चूक सामने आ रही है क्योंकि छोटी सी गलती के कारण लाखों बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है. अभी सभी छात्र वह छात्र संगठन यही मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द इंटरमीडिएट सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया जाए ताकि बच्चे अगले ईयर या सेमेस्टर में दाखिला ले सकें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!