रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) रोहतक में शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं बुधवार 21 जून से शुरू होंगी. डीन एकेडमिक अफेयरस प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने परीक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशानिर्देश दिए. उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों के प्रयोग पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी ताकि विद्यार्थी नकल न कर सकें.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिला तो दर्ज होगा यूएमसी
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि प्रत्येक विद्यार्थी को अपने साथ एक वैध आईडी लानी होगी. बिना पहचान पत्र के उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही, प्रवेश परीक्षा में मोबाइल फोन एवं किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग वर्जित रहेगा. परीक्षार्थी के पास मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने पर यूएमसी दर्ज कर लिया जाएगा.
अवैध व्यक्ति बैठा मिला तो होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि परीक्षा में अभ्यर्थी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति अवैध तरीके से शामिल होता मिलता है तो पुलिस कार्रवाई करी जाएगी. परीक्षा के दौरान बायोमीट्रिक हाजिरी लगेगी. एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि विभागाध्यक्ष प्रवेश परीक्षा के बाद होने वाली प्रवेश काउंसलिंग के दौरान पूरी तरह मेरिट के आधार पर प्रवेश सुनिश्चित करें. सीट मैट्रिक्स में आरक्षण देना भी सुनिश्चित करें.
परीक्षा का शेड्यूल
एमए इंग्लिश ऑनर्स फाइव ईयर इंटीग्रेटेड की प्रवेश परीक्षा 21 जून को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक होगी. एलएलबी ऑनर्स फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा 21 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक होगी. एमकॉम ऑनर्स फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा 21 जून को दोपहर तीन बजे से सवा चार बजे तक होगी. 22 जून को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक एमएससी ऑनर्स गणित पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा होगी. 22 जून को दोपहर 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक मास्टर ऑफ फाइल आर्ट्स पेंटिंग के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा होगी.
एमबीए फाइव ईयर इंटीग्रेटेड, फाइव ईयर एमएचएमसीटी, फोर ईयर बीएचएमसीटी, फोर ईयर बीटीटीएम की प्रवेश परीक्षा 22 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक होगी. बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) की प्रवेश परीक्षा 23 जून को सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक होगी. एमए इकोनॉमिक्स ऑनर्स फाइव ईयर इंटीग्रेटेड कोर्स की प्रवेश परीक्षा 23 जून को दोपहर 12.30 बजे से 1.45 बजे तक होगी. एमए ऑनर्स पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पांच वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा 23 जून को दोपहर तीन बजे से सवा चार बजे तक होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!