MDU यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दी बड़ी राहत, जाने क्या

रोहतक । MDU यूनिवर्सिटी रोहतक ने डिस्टेंस कक्षाओं में जमा होने वाले असाइनमेंट की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. बता दे पहले असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि को 28 फ़रवरी रखा गया था. अब इसे बढ़ा कर 10 मार्च कर दिया है. इन असाइनमेंट की अंतिम तिथि बढ़ने से असाइनमेंट तैयार कर रहे बच्चो को बड़ी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

MDU
बता दे कि अब कि बार ने डिस्टेंस एजुकेशन वाले सभी स्नातक और स्नातकोर के बच्चो के लिए असाइनमेंट लागु किये है. ये असाइनमेंट बीस अंक के है इन असाइनमेंट को जमा करना सभी डिस्टेंस एजुकेशन वाले छात्रों के लिए अनिवार्य है. असाइनमेंट के जमा होने के बाद छात्रों को केवल 80 अंक का थ्योरी पेपर देना होगा.

Click here to Download MDU Solved Assignment 2021

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit