रोहतक | MDU की तरफ़ से राज्य के बारह जिलों में आज से लगभग 82 हजार विद्यार्थी अपनी परिक्षा बहु विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देंगे. काफी समय के लंबे इंतजार के बाद अब स्नातक फाइनल वर्ष के विद्यार्थियों की परीक्षाएं भी नवरात्र के साथ आरंभ के साथ ही शुरू होने जा रही हैं. इसके लिए MDU ने तैयारी कर ली है. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन तरीकों के लिए विभिन्न से एसओपी भी जारी की है. ऑनलाइन एस ओ पी के अन्तर्गत विद्यार्थियों के लिए एक विभिन्न प्रकार का मोबाईल ऐप बनवाया गया है. जिसके लिए विद्यार्थियो को गूगल प्ले स्टोर से हायरमी- ऑनलाइन एसेसमेंट प्लेटफाॅर्म मोबाइल एप को इंस्टॉल करना होगा.
रोल नंबर के साथ इस बार एग्जाम कॉड नंबर भी जारी किया जाएगा. इसके जरिए एक विद्यार्थी एक परीक्षा ही दे सकता है. पिन को किसी के साथ शेयर करने को यू एम सी के दायरे मे रखा जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में कौन बनेगा करोड़पति की तरह एक समय में एक ही सवाल उसके विकल्पों के साथ नजर आएगा. स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 17 से 28 अक्टूबर तक होंगी. बहु विकल्पीय परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में अन्दर ही जारी कर दिया जाएगा. हाल ही में MDU ने इस विषय पर जानकारी सभी बच्चो के बीच सांझा की है. इस परीक्षा में 82026 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इनमें 32344 ऑनलाइन और 49682 विद्यार्थी ऑफलाइन तरीके से परीक्षा को हल करेंगे.
50 में से 40 प्रश्नों के देने होंगे उत्तर
MDU द्वारा परीक्षा के लिए 200 परीक्षा केंद्र बनाए हैं.इस परीक्षा में बहु विकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देने होंगे जिससे वे जल्द परीक्षा को पूरा करने में सक्षम हो. परीक्षा के लिए 30 से 45 मिनट तक का समय रखा गया है. विद्यार्थियों को 50 में से केवल 40 प्रश्नों का जवाब देना होगा. परीक्षाओं के लिए सुबह और दोपहर का समय निर्धारित किया गया है.
डॉ. सिंधु से हुई बातचीत:
MDU परीक्षा नियंत्रक डाॅ. बीएस सिंधु के साथ हुई बातचीत उन्होनें कहा कि कोविड -19 के नियमों के अनुसार MDU ने स्नातक फाइनल की परीक्षा को लेकर संपूर्ण तैयारी कर ली है. विद्यार्थियों को परीक्षा देते समय किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो, इसके लिए उनके द्वारा पहले ही मॉक टेस्ट करवा दिया गया है. उन्होनें बताया कि उम्मीद है सब कुछ अच्छे से पुरा होगा और परीक्षाएं खत्म होने के बाद एक सप्ताह के भीतर ही परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा.
ऑनलाइन में लागू हाेगी गाइडलाइन:
- विद्यार्थियों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके लैपटॉप, कंप्यूटर, एंड्राइड मोबाइल फोन पर
- सुचारु रूप से काम कर रहा कैमरा भी हो.
- विद्यार्थी कैमरे पर अपना सरकारी पहचान प्रमाण-पत्र दिखाना होगा.
- सभी विद्यार्थी परीक्षा के दौरान कैमरे की निगरानी में रहेंगे.
- कैमरा उपस्थिति के दौरान यदि कोई विद्यार्थी किसी अनुचित कार्रवाई में पाया जाता है तो उसकी परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा.