रोहतक, MDU Admission 2020 | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) की ओर से संबद्ध (Affiliates) जिले के कुल पांच कॉलेजों में बीते सोमवार से ही स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले शुरू कर दिए गए हैं. ऐसे दाखिला करवाने के लिए छात्रों को कॉलेज में मौके पर मौजूद होकर दाखिला करवाने के लिए अपने मुख्य दस्तावेजों को विभाग में जमा करवाना होगा. हम आपको विशेष रूप से बता दें कि बीते सोमवार को कॉलेजों में अलग अलग पाठ्यक्रमों में अभी तक कुल 98 छात्रों का दाखिला ही हो पाया है और यह सब दाखिले पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किए जा रहे हैं.
पी जी कोर्स (PG Courses) के लिए बीती 24 दिसंबर से ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया था और मेरिट लिस्ट के जारी होने के बाद से ही पहले दौर के दाखिले भी अब पूरे कर दिए जा चुके हैं. शेष खाली पड़ी सीटों पर दाखिले के लिए कॉलेज की ओर से अपने स्तर पर प्रक्रिया अपनाई जा रही है.
नेहरू कॉलेज में वेबसाइट में तकनीकी कमी आने से काम देर तक लटका
नेहरू कॉलेज में उनकी ऑफिशियल वेबसाइट में आई तकनीकी दिक्कतों की वजह से बीते सोमवार को दाखिलो का काम लटका ही रहा और सभी को देरी का सामना करना पड़ा, किंतु ऐसे ने प्राचार्य के निर्देश पर सभी छात्रों के आवेदन पत्र ले लिए गए है व दाखिले के लिए महत्वपूर्ण जांच कर दी गई है. इस बीच लगभग 65 छात्रों के आवेदन जमा किए गए.
समय रहते इन सभी आवेदनों को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. अभी भी कॉलेज में सीटे काफ़ी ज्यादा खाली ही पड़ी है. खाली सीटों की सूची आज मंगलवार को जारी कर दी जाएगी. इस बार छात्रों में दाखिले को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है.
स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए आवेदन जमा करने का यह एक छात्रों के पास सुनहरा मौका है. अब छात्र अपनी रुचि के अनुसार पाठ्रूक्रमों मे खाली पड़ी सीटों पर दाखिले ले कर सकते हैं. ऐसे में हर दिन यूनिवर्सिटी की ओर से रिक्त सीटों के लिए सूची जारी की जा सकती है.
कॉलेजों में एम कॉम में बढ़ी सीटों पर होंगे दाखिले
नेहरू राजकीय कॉलेज सहित कई कॉलेजों में एम कॉम की सीट बढ़ गई है. ऐसे में दाखिले से वंचित रह गए छात्रों को भी अब दाखिला मिलने में आसानी होगी. बीते काफ़ी समय से छात्र सीट बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इसी मांग के चलते पी जी कोर्स में एक यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गई है. हम आपको विशेष रूप से जानकारी दे दें कि एक यूनिट में कुल 80 सीटें होती हैं और हरियाणा सरकार की ओर से छात्रों के उज्जवल भविष्य की चिंता करते हुए बढ़ाई गई है
समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए यूनिवर्सिटी ने परीक्षा सुधार के अंतर्गत कार्यशैली में काफ़ी बदलाव किए है. इसमें पूरी तरह से चारों परीक्षा शाखाएं और गोपनीय शाखा के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर अपना सहयोग दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!