MDU ने जारी की विभिन्न कोर्सेज की डेट शीट, यहाँ से करे डाउनलोड

रोहतक । महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) ने विभिन्न कोर्सेज की परीक्षाओं के संबंध में बड़ी घोषणा की है. यूनिवर्सिटी ने विभिन्न कोर्सों की परीक्षाओं के प्रारंभ होने की तिथि की घोषणा कर दी है. MDU यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार

MDU

● एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय- प्रथम, तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर न्यू स्कीम,
● बीए एलएलबी आनर्स पंच वर्षीय-प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें, नौंवे व दसवें सेमेस्टर,
● बीएससी- बायोटेक, स्पोर्टस साइंस, होम साइंस, बीपीई, बी.वोक सभी स्कीम की तीसरे व पांचवें सेमेस्टर,
● बीकॉम- पास, वोकेशनल एवं आनर्स,
● बीएससी- पास व आनर्स,
● बीए-पास, वोकेशनल एवं आनर्स

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Click here to download Date Sheet

इन सभी कोर्सेज  की परीक्षाएं 3 मार्च से प्रारंभ होंगी. इन सभी कोर्सेज की परीक्षाओं की डेट शीट के बारे में भी यूनिवर्सिटी की ओर से अपडेट आई है. परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस सिंधु ने जानकारी देते हुए कहा कि सभी कोर्सेज की परीक्षाओं की डेट शीट यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी.

MDU Solved Assignment 2021 Download Now 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit