रोहतक | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के विभिन्न स्नातककोर परीक्षाओं के सेमेस्टर का रिजल्ट महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द ही जारी किया जाएगा. आपको बता दें यूजीसी की नई दिशानिर्देश के अनुसार सभी इंटरमीडिएट ईयर के बच्चे प्रमोट कर दिए जाएंगे. ऐसे में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी ने सभी बच्चों का रिजल्ट तैयार कर लिया है.
महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस सप्ताह रिजल्ट अपलोड होने की संभावना है. आपको पता है रिजल्ट आने के उपरांत ही अगले वर्ष या सेमेस्टर में प्रवेश मिलेगा. कुछ यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रमोट किए हुए बच्चों का रिजल्ट जारी भी कर दिया गया है लेकिन महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के द्वारा अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है .
रीअपीयर वाले विद्यार्थियों को भी अगली कक्षा में प्रमोट
सूत्रों की मानें तो एमडीयू ने अपना रिजल्ट तैयार कर लिया है और इसी सप्ताह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करने जा रहा है. लेकिन रीअपीयर वाले बच्चों को लेकर अभी संदेय चल रहा है. हालांकि हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग द्वारा रीअपीयर के बच्चों को भी पास करने के आदेश दे दिए हैं. अब देखना यह होगा कि एमडीयू यूनिवर्सिटी क्या रीअपीयर वाले विद्यार्थियों को भी अगली कक्षा में बिना पेपर के प्रमोट करती है या नहीं.
केवल पास अंक दिए जाएंगे
यदि बात करें अंक प्राप्ति की तो जनरल प्रमोशन में सभी बच्चों को केवल पास अंक दिए जाएंगे यानी यदि पास फार्मूला देखा जाए तो विद्यार्थियों को ज्यादा अंक अच्छे अंक नहीं मिल पाएंगे केवल उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश के लिए पास किया जाएगा. यदि कोई छात्र एमडीयू द्वारा दिए गए रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह स्थिति सामान्य होने पर अपनी परीक्षा दे सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!