MDU: बीएड व एमएड में प्रवेश के लिए बदली आवेदन की तारीख, अब 17 तक करें अप्लाई

रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) से संबद्ध शिक्षण कॉलेजों में सत्र 2024- 25 के लिए बीएड, एमएड, बीएड स्पेशल एजुकेशन और एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बदल गई है. जी हाँ आवेदन की अंतिम तिथि में बदलाव किया गया है. अब विद्यार्थी 17 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. ऐसे में जो विद्यार्थी आवेदन करना चाहते है और जिसने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उसके पास आवेदन भेजनें का एक और मौका है.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

MDU

30 अगस्त को जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्ट

डीन, कॉलेज डेवलपमेंट एंड काउंसिल प्रो. एएस मान ने जानकारी दी कि एमडीयू से संबद्ध सरकारी सहायता प्राप्त और एसएफएस शिक्षण कॉलेजों में सत्र 2024- 25 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 20 अगस्त तक की जाएगी. कैटेगरी वाइज प्रोविजनल मेरिट लिस्ट 23 अगस्त को प्रदर्शित की जाएगी, जबकि फाइनल मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी की जाएगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

अगर एडमिशन कॉउंसलिंग की बात करें तो पहली एडमिशन काउंसिलिंग 2 सितंबर और दूसरी एडमिशन काउंसिलिंग 11 सितंबर को और तीसरी एडमिशन काउंसिलिंग 20 सितंबर को होगी. वहीं, दाखिले की प्रक्रिया क़े बाद कक्षाएं 10 अक्टूबर से शुरू होंगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit