MDU रोहतक ने जारी किया दिसंबर 2022 का रिजल्ट, यहाँ से चेक करे परिणाम

रोहतक | हरियाणा के रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसे स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे. MDU ने दिसंबर 2022 में आयोजित बीए- पत्रकारिता एवं जनसंचार के प्रथम सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर तथा बी- कॉम जरनल, ऑनर्स व वोकेशनल की प्रथम व तीसरे सेमेस्टर की रेगुलर व री- अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

MDU

ऐसे देखें परिणाम

स्टूडेंट्स को परीक्षा का परिणाम देखने के लिए किसी तरह की समस्या नहीं आएगी. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. परीक्षार्थी आसानी से अपना परिणाम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते है. इसके लिए उन्हें मांगी गई जरूरी जानकारी वेबसाइट में देनी होगी.

स्टूडेंट बेसब्री से कर रहे थे इंतजार

बता दें कि स्टूडेंट्स को परीक्षा रिजल्ट का काफी समय से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है. वहीं, स्टूडेंट्स रिजल्ट के आधार पर आगे की पढ़ाई कर पाएंगे. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

10 मार्च को होगा प्रशिक्षण सत्र

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का प्रशासनिक अमला 10 मार्च को गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए आईटी कौशल पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित करेगा. प्रशासनिक कर्मचारी महाविद्यालय के समन्वयक डॉ. अनार सिंह ढुल ने बताया कि कंप्यूटर विज्ञान एवं अनुप्रयोग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर इस प्रशिक्षण सत्र में नोट स्पीकर के रूप में नसीब सिंह गिल व वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट भाग लेंगे. कार्यक्रम IHTM सम्मेलन हॉल में शुरू होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit