रोहतक में 100 से ज्यादा अवैध कॉलोनियां, बुलडोज़र चलाने की तयारी; डीसी ने जारी किया ये आदेश

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक में बार-बार कार्रवाई के बावजूद भी अवैध कॉलोनियां काटी जा रही हैं. 100 से ज्यादा जगहों पर अवैध कॉलोनियां काटी गई हैं और अब इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है. शहरी क्षेत्र एवं 7ए के अंतर्गत आने वाले गांवों में डीलरों द्वारा काटी गई. अवैध कॉलोनियों में प्रकरणवार कार्रवाई की गई है. उपायुक्त ने तहसीलदार को निर्देश दिया है कि चिह्नित खसरा व किला नंबर में रजिस्ट्री नहीं की जाये.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

house home

कोई रजिस्ट्री पूर्ण भुगतान समझौता नहीं

अवैध कॉलोनियों में जमीन की रजिस्ट्री नहीं होती. यहां जमीन खरीदने वाले के साथ फुल पेमेंट एग्रीमेंट किया जाता है. इसके आधार पर प्लॉट की खरीद- फरोख्त की जाती है. वहीं, अवैध कॉलोनी काटने वाले गलत तरीके से बिजली के खंभे भी लगा देते हैं. अगर डीटीपी कार्रवाई होती है तो उन्हें उखाड़ दिया जाता है. ग्राहक को लुभाने के लिए सीवरेज सिस्टम भी किया जाता है लेकिन यह सब गैरकानूनी है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सस्ती मिलती हैं जमीने

अवैध कॉलोनी उम्मीद में सस्ती मिलती है, जिस वजह से लोग उसके चक्कर में आ जाते हैं. अवैध कॉलोनी में लाइटें और नकली सीवर व्यवस्था बना दी जाती है ताकि लोगों को विश्वास हो जाए कि कॉलोनी अवैध नहीं है. उसके बाद, लोग इसके चंगुल में फंस जाते हैं बाद में जब रजिस्ट्री कराने की बात होती तो रजिस्ट्री नहीं हो पाती है.

अवैध कॉलोनी में बिल्कुल भी प्लाट मत खरीदें. पैसा भी बर्बाद होगा. लोग अगर जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो डीटीपी कार्यालय में आकर कॉलोनियों को लेकर सूचना प्राप्त कर सकते हैं. यहां पर आपको पता लग जाएगा कॉलोनी अवैध है या वैध- अजय कुमार, उपायुक्त, रोहतक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit