रोहतक में झगड़े का बचाव करने गए बारहवीं के छात्र को गोलियों से भुना, मौत

रोहतक । थाना क्षेत्र के गांव भराण में बारहवीं में पढ़ने वाले एक छात्र को झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार अंशु पुत्र जगदीश गांव के बाहर सड़क पर घुमने के लिए गया हुआ था. इस दौरान उसे वहां एक मकान से बचाओ -बचाओ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो उसने जाकर देखा कि कुछ बाहरी लोग मकान में रह रहे लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

rohtak murder news

नवयुवक अंशु ने बीच-बचाव करना चाहा तो हमलावरों ने गोली चला दी जो सीधी अंशु की छाती में लगी. नवयुवक को तुरंत रोहतक पीजीआई ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि हमलावर भाली गांव से बताएं जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit