रेवाड़ी | हरियाणा में गुरुवार की सुबह रेवाड़ी- रोहतक हाईवे पर रामगढ़ भगवानपुर के पास हुए दर्दनाक हादसे में पॉलिटेक्निक के एक छात्र की मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दूसरे छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
स्कूली बस से हुआ हादसा
रामगढ़ भगवानपुर निवासी योगेश मानेसर में एक कंपनी में कार्यरत है. वह अपने बेटों सक्षम (18) और वंश (16) को एनएच-71 फ्लाईओवर पर छोड़ने के बाद ड्यूटी पर निकल गया. दोनों को कॉलेज छोड़ने के लिए उसका चचेरा भाई अनिल बाइक लेकर वहां पहुंचा था. फ्लाईओवर पर बाइक खड़ी करने के बाद अनिल एक तरफ खड़ा हो गया. इसी बीच यू-टर्न से आ रही एक निजी स्कूल बस अनियंत्रित होकर तीनों को टक्कर मार दी.
टक्कर से अनिल दूर जा कर गिर गया जबकि सक्षम और वंश दोनों बस की चपेट में आ जाते हैं. अनिल के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोग उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां सक्षम को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वंश को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लोहड़ी को था जन्मदिन
परिजनों के मुताबिक, सक्षम का जन्म 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन हुआ था. इस बार लोहड़ी के दिन घरवाले उसका 18वां जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे थे. पिता योगेश ने बेटे का जन्मदिन धूमधाम से मनाने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. सक्षम की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सक्षम पॉलिटेक्निक कॉलेज में तृतीय वर्ष का छात्र था जबकि वंश प्रथम वर्ष में पढ़ रहा था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!