रोहतक | हरियाणा के जिला रेवाड़ी में AIIMS के शिलान्यास को लेकर PM मोदी आएंगे. इस दौरान हांसी- महम- रोहतक नई रेलवे लाइन का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री करेंगे. इस रेलवे लाइन के उद्घाटन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए रेल रूट पर ट्रेन का भी शुभारंभ करेंगे.
5 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री राज्य में रेलवे से जुड़ी 5 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जैसे ही प्रधानमंत्री ने इस रेलवे लाइन के शुभारंभ की घोषणा की, रेलवे की ओर से पूरी तैयारी शुरू कर दी गई है. हाल ही में, रेलवे की ओर से इस नई रेल लाइन पर दो ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया गया था, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि 16 फरवरी को कौन सी ट्रेन शुरू होगी.
यह जानकारी रेलवे द्वारा किसी दिन स्पष्ट की जाएगी. रेलवे के मुताबिक, 68 किलोमीटर लंबी हांसी- महम- रोहतक रेलवे लाइन का काम 889 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यहां 5 नये रेलवे स्टेशन बनाये गये हैं. फिलहाल, तैयारी जोरों पर है.
स्टाफ की हुई नियुक्ति
इन नए स्टेशनों पर स्टाफ की नियुक्ति कर दी गई है. फिलहाल, इस रूट पर 5 से 6 मालगाड़ियां नियमित रूप से गुजर रही हैं. नई ट्रेन का किराया क्या होगा यह अभी साफ नहीं हैं. न ही नवनिर्मित स्टेशनों के लिए कोड जारी किए गए हैं. रेलवे के पीआरआई कृष्णन नायर ने बताया कि इस नई रेलवे लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. साथ ही, इस रेलवे लाइन पर एक नई ट्रेन भी चलाई जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!