हरियाणा पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू, इस आधार पर तैयार होगी मतदाता सूची

रोहतक | हरियाणा प्रदेश में इसी साल पंचायती चुनाव होने हैं. हालांकि इन चुनावों को फरवरी महीने में ही संपन्न हो जाना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण अभी तक चुनाव को नहीं करवाया गया है. कोरोना के सुधरते हालातों के बीच चुनाव आयोग की तैयारियां शुरू हो चुकी है.

CHUNAV IMAGE

मंगलवार को लघु सचिवालय में पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले चुनाव के संबंध में हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव के अलावा कुछ स्थानों पर शहरी निकायों के चुनाव भी होने हैं, ऐसे में नगर परिषद के अधिकारी भी इसी प्रकार अपनी तैयारियां पूरी रखें. सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि वोटर लिस्ट से संबंधित कोई भी शिकायत है तो उसे प्राथमिकता के आधार पर तय नियमों के अनुसार ही दूर किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

ऐसे तैयार होगी मतदाता सूची

राज्य चुनाव आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी उम्मीदवार का सही नाम उसकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर ही माना जाएगा. विधानसभा की मतदाता सूची के अनुसार ही पंचायती राज चुनाव की मतदाता सूची तैयार होगी. इस मतदाता सूची को ही वार्ड वाइज वितरित किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन चुनावों में मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने से पहले नागरिकों को पहले अपना नाम विधानसभा सूची में दर्ज कराना होगा. उसके बाद ही वह पंचायती राज संस्थाओं के होने वाले चुनाव मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा पाएगा. किसी भी उम्मीदवार का सही नाम उसकी शैक्षणिक सर्टिफिकेट के आधार पर ही माना जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल हरियाणा में 22 जिला परिषदों, 142 ब्लाक समितियों और 6205 पंचायतों के पंच- सरपंचों के लिए पंचायती राज चुनाव होने हैं. इसमें जिला परिषदों के 416 सदस्यों, ब्लाक समितियों के 3002 सदस्यों और 6205 पंचायतों के लिए सरपंचों का निर्वाचन होना है. जानकारी के मुताबिक, जिला परिषद्, ब्लाक समिति व सरपंची चुनाव इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिये कराये जायेंगे, जबकि 62 हजार 466 पंचों के लिए मतदान बैलेट पेपर के जरिये होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit