रोहतक- महम- हांसी रेलवे लाइन का उद्घाटन आज, दिल्ली जाना होगा आसान

रोहतक | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के दौरे पर पहुंच रहे हैं, जहां वो रेवाड़ी के माजरा में प्रस्तावित देश के 22वें एम्स निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा, पीएम ओल्ड गुरूग्राम में मेट्रो प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोहतक- महम- हांसी नई रेल लाइन का उद्घाटन कर आमजन को समर्पित करेंगे.

RAIL TRAIN

890 करोड़ रूपए हुए हैं खर्च

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रोहतक- महम- हांसी नई रेल लाइन पर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. रोहतक उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि रोहतक रेलवे स्टेशन पर एक स्थानीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें फरीदाबाद से बीजेपी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर चीफ गेस्ट होंगे तो वहीं लोकसभा सांसद डॉ. अरविन्द शर्मा व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

उन्होंने बताया कि इस नई 68.5 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के बिछाने पर लगभग 890 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च हुई है. इस नई रेल परियोजना का आधा खर्च केन्द्र सरकार और आधा खर्च हरियाणा सरकार ने वहन किया है. इस नई रेल लाइन के जरिए रोहतक से हिसार को सीधी रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी और 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए

इस नई रेल लाइन से रोहतक और हिसार के बीच सीधा रेल सम्पर्क हो गया है जबकि पहले ट्रेनों को वाया भिवानी होकर सफर करना पड़ता था जिसमें समय भी अधिक लगता था लेकिन अब 20 किलोमीटर का सफर कम होगा और कम समय में सफर तय हो सकेगा. इस नई रेल लाइन पर गांव डोभ भाली, मोखरा, मदीना, महम, मुंढाल और गढ़ी में रेलवे स्टेशन बनाए गए हैं. इस नई रेल लाइन पर 141 छोटे और 6 बड़े पुल बनाए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit