Indian Railways: हरियाणा में रेलयात्री ध्यान दें! 16 सितंबर तक बहादुरगढ़ नहीं आएगी पंजाब मेल, इस नए रूट से होगी संचालित

रोहतक | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. डेली पैसेंजर्स के लिए यह खबर परेशानी बढ़ाने वाली है. बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से 3 पैसेंजर ट्रेनें 25 सितंबर तक पहले ही रद्द की जा चुकी है और अब दिल्ली- रोहतक रेलवे लाइन पर 29 अगस्त से 16 सितंबर तक कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

Indian Railway

बहादुरगढ़ नहीं आएगी पंजाब मेल

वहीं, ट्रेन नंबर 12138, पंजाब मेल भी 5 से 16 सितंबर तक रूट डायवर्ट से संचालित होगी. ये ट्रेन अगले आदेशों तक बहादुरगढ़ नहीं आएंगी. पंजाब मेल ट्रेन रोहतक से आगे अस्थल बोहर से रेवाड़ी वाली लाइन की ओर मुड़ जाएगी. इसके बाद, यह ट्रेन मथुरा तक जाने के बाद उससे आगे अपने निर्धारित रूट पर सफर करेगी.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

बता दें कि इस ट्रेन के जरिए रोजाना दिल्ली और पंजाब की तरफ काफी संख्या में लोग सफर करते हैं. ऐसे में ट्रेनों का रूट डायवर्ट होने पर यात्रियों की परेशानी में और अधिक इजाफा होना तय है क्योंकि कई ट्रेन इस रूट पर रद्द हैं, तो कुछ को रूट डायवर्ट से संचालित किया जा रहा है.

इन ट्रेनों के रूट में बदलाव

रोहतक से फरीदाबाद, पलवल व मथुरा जाने वाली ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. 29 अगस्त से 16 सितंबर तक ये ट्रेनें बहादुरगढ़, शकूरबस्ती, किशनगंज, नई दिल्ली व फरीदाबाद नहीं जाएंगी. इनमें ट्रेन नंबर 11450, 16032, 16318, 16988 व 19804 शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के प्रदूषण को लेकर टेंशन में केंद्र सरकार, पंजाब- हरियाणा पर हुई सख्त; दिए ये निर्देश

25 सितंबर तक रद्द ट्रेनों की लिस्ट

  • ट्रेन नंबर 04432, जाखल से पुरानी दिल्ली पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 04425, पुरानी दिल्ली से नरवाना पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 04426, जींद से नरवाना पैसेंजर
  • ट्रेन नंबर 14024, कुरुक्षेत्र से पुरानी दिल्ली
  • ट्रेन नंबर 14023, पुरानी दिल्ली से कुरुक्षेत्र

अधिकारी के अनुसार

बहादुरगढ़ के रास्ते दिल्ली और रोहतक की तरफ जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. इनमें एक पंजाब मेल भी शामिल हैं. पंजाब मेल ट्रेन का रूट 5 से 16 सितंबर तक डायवर्ट रहेगा. जबकि अन्य ट्रेनें 29 अगस्त से 16 सितंबर तक रूट डायवर्ट से संचालित होगी. इसके बाद ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित रूट पर सफर करेगी- यशपाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, बहादुरगढ़

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit