रोहतक । आज रक्षाबंधन का त्योहार है ऐसे में प्रदेश के जिले-जिले, गांव- गांव में खुशियों का माहौल है. लोग खुशियां मना रहे हैं और बहनें अपने भाइयों के राखियां बांध रही है. ऐसे में गुरमीत राम रहीम रोहतक की जेल में बंद हैं और प्रदेश की महिलाएं बड़ी संख्या में राखी लेकर पहुँच रही है.
दरअसल रक्षाबंधन पर जहां हर तरफ खुशी का माहौल है, वहीं रोहतक में हालात तनावपूर्ण बनने की आशंका है. आज बड़ी संख्या में डेरा सच्चा सौदा सिरसा की अनुयायी महिलाएं यहां सुनारियां स्थित रोहतक जिला जेल में बंद डेरा प्रमुख राम रहीम को राखी बांधने की तमन्ना लेकर निकली हुई हैं. प्रशासन कोई ढील नहीं बरतना चाहता, जिसके चलते यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
जेल के इर्द-गिर्द सुरक्षा में 100 से ज्यादा जवान और लगाए गए हैं, जेल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. केवल उन्हीं लोगों को अंदर प्रवेश मिलेगा, जिनका पहले से निर्धारित किया गया है. यह अलग बात है कि हर साल डेरा अनुयायी महिलाओं को जेल के 500 मीटर दूर से बैरंग लौटना पड़ जाता है.
वहीं दूसरी तरफ दुष्कर्म के अपराध में सुनारियां जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के नाम से 25 हजार से ज्यादा राखियां और बंडल पहुंचे हैं. डाक विभाग व जेल प्रशासन इन्हें लेकर चिंता में है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व साधारण डाक से हजारों की संख्या में डेरा अनुयायियों ने पहले ग्रीटिंग कार्ड और अब राखियां भेजे है. इन चिट्ठियों को जेल तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग को ऑटो बुक करना पड़ा है.
परेशान है जेल प्रशासन
चार साल पहले 25 अगस्त 2017 को पंचकूला स्थित CBI की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वियों से दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी करार दिया था. इसके बाद उसे हेलिकॉप्टर के जरिए रोहतक के सुनारियां स्थित जिला जेल लाया गया था.
इसके बाद जहां इस प्रकरण को चार साल हो चले हैं, वहीं कथित तौर पर 15 अगस्त को राम रहीम का जन्मदिन भी मनाया जाता रहा है. इसी के चलते पिछले कुछ दिनों से यहां हजारों की तादाद में ग्रीटिंग कार्ड्स आए. यह सिलसिला चल ही रहा था कि रक्षाबंधन के चलते फिर से डाक विभाग और जेल प्रशासन के सामने दिक्कत आन खड़ी हुई है.
हर पैकेट किया जा रहा स्कैन
सुरक्षा के लिहाज से हर सामान व पैकेट को खंगाला जा रहा है. राखी के पैकेट के जरिए जेल में इलेक्ट्रोनिक डिवाइस न पहुंच पाए, इसके लिए उन्हें स्कैन किया जा रहा है. इस डिवाइस के जरिए राम रहीम बाहर से संपर्क में रह सकता है. इन पैकेटों को स्कैन करना जेल प्रशासन का सिरदर्द बन गया है.
लिखे हैं संदेश
ग्रीटिंग कार्ड्स और राखियों के पैकेट में ‘लव यू पापा’, ‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार’, ‘मिस यू पापा, तुम जल्दी बाहर आना’ जैसे संदेश हैं. सुनारियां डाकघर कर्मचारियों की मानें तो पिछले कई दिनों से आने वाली डाक में 60 फीसदी केवल राम रहीम के नाम की आ रही है.
गौरतलब है आज रक्षाबंधन का त्यौहार है और ऐसे में राम रहीम रोहतक की जेल में बंद हैं. वहाँ पर उनके लिए 25 हज़ार राखियां और बंडल पहुँचाए गए हैं. पुलिस प्रशासन बिल्कुल सतर्क है हर डिब्बे को स्कैन किया जा रहा है. और डिब्बों के ऊपर ‘लव यू पापा’ ‘तुम जेल से जल्द छूटना’ जैसे संदेश लिखे हुए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!