रोहतक । साध्वियों से दुष्कर्म और पत्रकार हत्याकांड मामले में रोहतक की सुनारियां जेल में उम्रकैद की सज़ा भुगत रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नही ले रही हैं. आज पंजाब से SIT की टीम बेअदबी मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से पुछताछ करने रोहतक की सुनारियां जेल पहुंची है. करीब एक दर्जन गाड़ियों का काफिला आज सुबह सुनारियां जेल पहुंचा है.
यह है मामला
साल 2015 के जून माह में पंजाब के बरगाड़ी से करीब 5 किमी दूर गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में स्थित गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूप चोरी हो गए थे. 25 सितंबर 2015 को बरगाड़ी के गुरुद्वारा साहिब के पास हाथ से लिखे दो पोस्टर लगे मिले थे, ये पंजाबी भाषा में लिखे गए थे. अब पंजाब पुलिस की एसआईटी इस मामले में राम रहीम से पूछताछ करना चाहती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!