राम रहीम की बढ़ेगी फरलो या कल करना होगा सरेंडर, देखें यें रिपोर्ट

रोहतक । साध्वियों से दुष्कर्म और पत्रकार रणजीत सिंह मर्डर केस में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख राम रहीम की 21 दिन की फरलो आज खत्म हो रही है. डेरा प्रमुख को सोमवार को सुनारियां जेल वापस लाया जाएगा. इसे देखते हुए सुनारियां जेल व आसपास के क्षेत्र की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. रोहतक एसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है. पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

ram rahim

7 फरवरी को मिली थी फरलो

डेरा प्रमुख राम रहीम को 7 फरवरी को फरलो दी गई थी. रविवार को फरलो खत्म हो रही है और सोमवार को डेरा प्रमुख को जेल में सरेंडर करना होगा. हालांकि फरलो की अवधि बढ़ाने पर सरकार की तरफ से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. ऐसे में डेरा प्रमुख को हर हाल में जेल वापस आना होगा.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मिली हुई है Z+ सुरक्षा

फरलो अवधि के दौरान डेरा प्रमुख की जान को खतरा बताते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें Z+ सिक्योरिटी प्रदान की हुई है. फरलो के दौरान गुरुग्राम आश्रम में रह रहे डेरे के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी. डेरा प्रमुख राम रहीम की जान को खालिस्तानी समर्थकों से खतरा बताया गया था.

वहीं इस मामले को लेकर एसपी रोहतक उदय सिंह मीणा ने बताया कि डेरा प्रमुख की 21 दिन की फरलो आज यानि रविवार को खत्म हो रही है. अब डेरा प्रमुख को सोमवार को जेल वापस पहुंचना है. जेल प्रशासन के साथ-साथ गुरुग्राम से रोहतक की सुनारियां जेल तक के रास्ते पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. मौके पर सीनियर ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit