चंडीगढ़ | रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रोडवेज के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने कहा कि शुक्रवार को रोहतक से गुरुग्राम के लिए नई बस शुरू की जा रही है, जो केएमपी होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी. वहीं एक दिसंबर से वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों का सफर भी आसान हो जाएगा. एक दिसंबर से रोहतक से कटरा जाने वाली रोडवेज डिपो की बस यात्रियों को 13 घंटे में माता के धाम पहुंचा देगी.
एक दिसंबर को खत्म होगा इंतजार
लंबे समय से रोहतक के लोग बस के संचालन का इंतजार कर रहे थे. यह इंतजार अब एक दिसंबर को पूरा होगा. वहीं, शुक्रवार से रोहतक से गुरुग्राम के लिए नई बस शुरू की जा रही है, जो केएमपी होते हुए गुरुग्राम पहुंचेगी. रोडवेज के महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि कटरा के लिए रोजाना बस न्यू बस स्टैंड से दोपहर साढ़े तीन बजे रवाना होगी और पानीपत, अंबाला, लुधियाना, जालंधर, पठानकोट, जम्मू होते हुए अगले दिन सुबह पांच बजे कटरा पहुंचेगी.
शाम साढ़े चार बजे कटरा से रवाना होगी
वापसी में बस शाम साढ़े चार बजे कटरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह जम्मू, पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, पानीपत होते हुए रोहतक पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि प्रति व्यक्ति किराया करीब 800 रुपये निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि वैष्णो देवी धाम के लिए शुरू की गई बस सेवा यात्रियों को पसंद आएगी.
यात्रियों को भी फायदा
डिपो महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि बस रोहतक डिपो से सुबह सवा सात बजे केएमपी रूट से गुरुग्राम के लिए रवाना होगी, जिससे यात्रियों को काफी फायदा होगा. केएमपी से गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी. वहीं, गुरुग्राम से शाम छह बजे रवाना होकर केएमपी रूट से रोहतक आएगी. डिपो महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए बस का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा एक दिसंबर से माता वैष्णो देवी धाम कटरा के लिए बस का संचालन किया जाएगा.
साढ़े तीन बजे निकलेगी बस
भारत भूषण गोगिया (जीएम, रोडवेज डिपो रोहतक) ने बताया कि रोहतक से गुरुग्राम जाने वाले रोज नौकरी करते है. इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए केएमपी द्वारा गुरुग्राम के लिए रोडवेज बस चलाई गई है. जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी. वहीं, एक दिसंबर से दोपहर साढ़े तीन बजे वैष्णो देवी के लिए भी बस चलाई जाएगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!