हरियाणा के परिवहन मंत्री के आवास का घेराव करेंगे रोडवेज कर्मचारी, इन मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन

रोहतक | हरियाणा परिवहन विभाग के कर्मचारी एक बार फिर BJP की नायब सैनी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. रोहतक में आयोजित हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के 2 दिवसीय शिक्षा शिविर में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरबत सिंह पूनिया ने विभाग व प्रदेश कर्मचारियों से ट्रांसपोर्ट वर्कर्स की व्यापक एकता निजीकरण व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन का आह्वान किया.

Gherao Hadtal Haryana Roaways

सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप

शिविर को संबोधित करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के पूर्व महासचिव सत्यपाल सिवाच ने कहा कि यूनियन ने सरकार की ओर से मानी गई मांगों को लागू न करने पर नाराजी जताई है. उन्होंने कहा कि सरकार बार- बार वादाखिलाफी कर रही है और अधिकारियों का अड़ियल रवैया रोडवेज कर्मचारियों को सड़कों पर उतरकर टकराव के लिए मजबूर कर रहा है.

परिवहन मंत्री के आवास का घेराव

सत्यपाल सिवाच ने बताया कि 14 जुलाई को हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर हजारों कर्मचारी अंबाला में परिवहन मंत्री असीम गोयल के आवास का घेराव करेंगे. परिवहन विभाग के मंत्री व उच्च अधिकारी कर्मचारियों की मांग को लेकर गंभीर नहीं है. उन्होंने कहा कि सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 16 से 26 जुलाई तक सभी जिलों में उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर निर्णायक आंदोलन की शुरुआत करेंगे.

इन मांगों को लेकर आंदोलन पर उतारू रोडवेज कर्मचारी

उन्होंने प्रमुख मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि कंडक्टरों व लिपिकों का वेतनमान 35400 रुपये करने, अर्जित अवकाश में कटौती का पत्र वापस लेकर पहले की तरह अवकाश लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली व जोखिम भत्ता देने पर सरकार बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रही हैं. इसके साथ ही, सरकार रूट परमिट देने का इरादा छोड़कर विभाग में 10 हजार नई बसों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को पूरा करें. वरना सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ पहले जैसा बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!