रोहतक | PGI रोहतक में नर्सिंग ऑफिसर की भर्ती प्रक्रिया के काउंसलिंग के दौरान बवाल मचाने और डिप्टी रजिस्ट्रार अमित सिंधु के साथ मारपीट करने के आरोप में रोहतक पुलिस ने नवीन जयहिंद को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी महेश कुमार ने सेक्टर-6 स्थित पार्क से नवीन जयहिंद को गिरफ्तार किया है. इससे पहले नवीन जयहिंद ने प्रेसवार्ता कर नर्सिंग भर्ती पर सवाल खड़े किए थे.
नवीन जयहिंद ने लगाया राज्य सरकार पर आरोप
नवीन जयहिंद ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को अनदेखा कर इस भर्ती में बाहर के युवाओं को नौकरी दी जा रही है जबकि हरियाणा में लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि नर्सिंग अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.
मारपीट में बदली कहासुनी
नवीन जयहिंद ने कहा कि वो इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को काउंसिलिंग में गए थे. यहां चीफ सिक्योरिटी आफिसर व डिप्टी रजिस्ट्रार अमित के बीच कहासुनी हुई थी जो बाद में मारपीट में बदल गई. उन्होंने कहा कि लोगों से अभद्रता करने वाले डिप्टी रजिस्ट्रार अमित सिंधु ने ही उल्टा हम पर केस दर्ज करवा दिया लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं है. प्रदेश के युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए वो उम्र भर जेल में रहने को तैयार हैं.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वहीं, इस मामले में रोहतक पुलिस ने चीफ सिक्योरिटी आफिसर ईश्वर को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया था. इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें नवीन जयहिंद अमित सिंधु के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. डिप्टी रजिस्ट्रार अमित सिंधु की शिकायत पर पुलिस ने कल केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार करने की तैयारी शुरू कर दी थी. अमित सिंधु ने नवीन जयहिंद और चीफ सिक्योरिटी आफिसर ईश्वर सिंह पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाएं थे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!