रोहतक की शेफाली ICC की बिग हिटर्स की लिस्ट में शामिल, 2 करोड़ में इस टीम से ख़रीदा

रोहतक | ICC की बिग हिटर्स की लिस्ट में रोहतक की क्रिकेटर शेफाली भी शामिल हो गई हैं. आईसीसी ने महिला T20 वर्ल्ड कप की बिग हिटर खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें नौवें स्थान पर शेफाली वर्मा का नाम है. इसके अलावा, 10 बिग हिटर्स में तीन भारतीय क्रिकेटरों को जगह मिली है. आईसीसी ने टी20 महिला विश्व कप में कम से कम 15 गेंदें खेलने वाली 10 खिलाड़ियों की सूची जारी की है.

Shefali Verma

सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट किसका है. इंग्लैंड की सोफिया डंकले 188.9 की स्ट्राइक रेट के साथ शीर्ष पर हैं. ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा तीन भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्होंने इस सूची में जगह बनाई है.

यह भी पढ़े -  AK47 के नाम से मशहूर हरियाणा के अंशुल कंबोज, 10 विकेट लेकर रच दिया इतिहास

शेफाली को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए रोहतक की शेफाली वर्मा को दिल्ली ने 2 करोड़ में खरीदा है. शेफाली वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम की कप्तान हैं. नीलामी के बाद शेफाली वर्मा ने ट्वीट कर लिखा- ‘दिलवाले…दिल्लीवाले’. साथ ही, उन्होंने चयन पर वीडियो जारी कर खुशी भी जताई थी.

15 साल की उम्र में डेब्यू

शेफाली वर्मा ने महज 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. शेफाली वर्ल्ड कप जिताने वाली अंडर-19 टीम की कप्तान हैं. शेफाली ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें शेफाली ने 25 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 33 रन बनाए.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

लंबे समय तक पिच पर टिके रहने की सलाह

शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा और मां प्रवीण ने भी बेटी को ज्यादा देर तक पिच पर रहकर खेलने की सलाह दी थी. वह काफी देर तक पिच पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाई फिर भी अच्छा खेलता है लेकिन लंबे समय तक पिच पर टिका रहता है. ताकि आप बड़ा स्कोर कर सकें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

लड़कों के साथ खेलती थी शेफाली

शेफाली वर्मा के पिता संजीव वर्मा ने बताया कि शेफाली ने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है. जिसे देखकर साफ हो गया था कि वह क्रिकेट में आगे बढ़ेंगी. बचपन में ये खुद को मंगवाती थी. बेटी को आगे बढ़ाने के लिए क्रिकेट एकेडमी में दाखिला करवाया. शेफाली को एकेडमी में लड़कों के साथ प्रैक्टिस भी कराई जाती थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit