रोहतक में हुए सड़क हादसे में सरपंच प्रतिनिधि की मौत, पूर्व सरपंच की हालत गंभीर

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र धनखड़ की मौत हो गई है. सरपंच प्रतिनिधि की मौत की खबर मिलते ही पूरा गांव गमगीन हो गया है. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की वजह का पता लगाने में जुट गई है.

death

मिली जानकारी के अनुसार, गांव चांदी निवासी सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र धनखड़ और पूर्व सरपंच अमित किसी काम के सिलसिले से रोहतक गए थे. रात 10 बजे के करीब वो गाड़ी में सवार होकर गांव की ओर वापस लौट रहे थे लेकिन रोहतक- जींद रोड़ पर टिटौली गांव से निकलते ही उनकी गाड़ी को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

इस हादसे में बिजेंद्र धनखड़ की मौत हो गई है जबकि पूर्व सरपंच अमित की हालत नाज़ुक बनी हुई है, जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया गया है.

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

गांव चांदी की सरपंच संतोष देवी के पति बिजेंद्र धनखड़ की सड़क हादसे में मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शौक की लहर दौड़ गई. सरपंच प्रतिनिधि की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे को लेकर प्रदर्शन किया और अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से चांदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि बिजेंद्र धनखड़ की मौत हुई है जबकि पूर्व सरपंच अमित गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे की वजह का पता लगाने की कोशिशें जारी हैं और जल्द- ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit