रोहतक बस स्टैंड से PGI तक शुरू हुई स्पेशल रोड़वेज बस, ये रूट किए निर्धारित

रोहतक | हरियाणा परिवहन विभाग ने आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक और कदम उठाया है. रोहतक रोड़वेज विभाग ने बस स्टैंड से PGIMS तक सीधी बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है ताकि यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तिमारदारों को किसी तरह की असुविधा न हो. रोड़वेज महाप्रबंधक भारत भूषण गोगिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस सर्विस 24 फरवरी से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

Haryana Roadways Bus Rewari

भारत भूषण ने बताया कि बस स्टैंड से PGI और PGI से बस स्टैंड तक बस सेवा सुबह 6 बजे से शुरू हो जाएगी और रात 10 बजे तक चलेगी. उन्होंने बताया कि दोनों रूट्स पर हर 30 मिनट के बाद बस सेवा उपलब्ध रहेगी. इस बस में प्रति यात्री 10 रुपए किराया लिया जाएगा.

बस संचालन के लिए बनाए दो रूट

रोहतक के नए बस स्टैंड से PGI के लिए दो रूट निर्धारित किए गए हैं:

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

पहला रूट: नया बस स्टैंड से PGIMS के लिए पहले रूट पर नया बस स्टैंड से शीला बाइपास, जाट भवन, दिल्ली बाइपास, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, जाट कॉलेज, मेडिकल मोड़ होते हुए PGIMS.

दूसरा रूट: नया बस स्टैंड से सुखपुरा चौक, पुराना गोहाना अड्डा, सिविल अस्पताल, अम्बेडकर चौक, सोनीपत स्टैंड, लघु सचिवालय, बजरंग भवन, अशोका चौक, डी-पार्क, मेडिकल मोड़ होते हुए PGIMS

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

PGIMS से रोहतक बस स्टैंड के लिए भी दो रूट निर्धारित किए गए हैं:

पहला रूट: पहले रूट के तहत PGIMS से मेडिकल मोड़, जाट कॉलेज, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, दिल्ली बाइपास, जाट भवन, शीला बाइपास से नया बस स्टैंड तक.

दूसरा रूट: PGIMS से मेडिकल मोड़, डी- पार्क, अशोका चौक, बजरंग भवन, लघु सचिवालय, सोनीपत स्टैंड, अम्बेडकर चौक, सिविल अस्पताल, पुराना गोहाना अड्डा, सुखपुरा चौक से नया बस स्टैंड.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit