रोहतक: 7 साल से MDU भर्तियों पर लगा स्टे हटा, 34 विभागों में 157 शिक्षकों की भर्ती को मिली मंजूरी

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में जल्दी ही शिक्षकों की बड़े स्तर पर भर्ती की जाएगी. नई भर्तियों पर सात साल बाद स्टे हटने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन भी भर्ती की तैयारी करने में जुट गया है. आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह भर्ती आरक्षण की रोस्टर प्रणाली के तहत की जाएगी. इससे आरक्षित वर्ग के वंचित बेरोजगारों को भी रोजगार के मौके मिलेंगे.

यह भी पढ़े -  Haryana Roadways Jobs: हरियाणा रोडवेज फतेहाबाद में आई अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

MDU

पिछले 7 साल से रुकी हुई थी भर्तियां

MDU में नई भर्तियों पर पिछले सात साल से रोक लगी हुई थी. यहां रोस्टर प्रणाली को भर्ती प्रक्रिया में लागू नहीं करने के चलते वंचित तबका न्याय की गुहार लेकर अदालत पहुंचा है. ऐसे में जो पिछले 10 वर्ष से शिक्षक बनने की राह ताक रहे है उन बेरोजगारों को राहत मिलेगी. MDU में अंतिम भर्ती 16 दिसंबर 2016 को तत्कालीन कुलपति प्रो. बीके पुनिया ने निकाली थी.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

इसमें आरक्षण प्रणाली का जिक्र नहीं होने के चलते एससी व बीसी श्रेणी के युवाओं को लाभ नहीं मिल रहा था. इसी वजह से अदालत में याचिका दायर की गई. अब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने फैसला जारी करते हुए भर्ती पर लगे स्टे कों हटा दिया है.

34 विभागों में 157 शिक्षकों की भर्ती को मिली अनुमति

कोर्ट से स्टे हटने के साथ ही एमडीयू के 34 विभागों में 157 शिक्षकों की भर्ती को अनुमति भी मिल गई है. इस भर्ती में इसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं. इनमें से 15 पद प्रोफेसर के हैं. यह पद आरक्षण प्रणाली के तहत, भरे जाने की संभावना है. इसके लिए विवि प्रशासन ने रजिस्टर अपडेट करने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है. विवि प्रशासन के मुताबिक, 1988 तक का रिकाॅर्ड तैयार है. पिछला रिकॉर्ड भी शीघ्र ही अपडेट कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit