रोहतक | केन्द्र की मोदी सरकार ने फड़ी- रेहड़ी वालों को कई योजनाओं का लाभ देने का फैसला लिया है. पीएम स्वनिधि योजना के तहत इन लोगों को 8 योजनाओं का लाभ मिलेगा. इस श्रेणी के लोगों को अब बीमार होने पर इलाज को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है. यदि परिवार में कोई गर्भवती महिला है तो उन्हें पहली जांच से डिलीवरी होने तक चार किश्तों में 6 हजार की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.
रोहतक नगर निगम के सिटी प्रोजेक्ट अधिकारी जगदीश चंद्र ने बताया कि फड़ी- रेहड़ी वालों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10,20,50 और 80 हजार रुपए का ऋण देने का भी प्रविधान है. उन्होंने बताया कि 908 लोग अब तक इस योजना के तहत लोन प्राप्त कर चुके हैं. बीमा से लेकर श्रम और रोजगार जैसे लाभ भी उन्हें इस योजना के तहत मिलेंगे.
गर्भवती महिलाओं की जांच मुफ्त
जगदीश चंद्र ने बताया कि पीएम मातृ वंदना योजना को भी पीएम स्वनिधि समृद्ध योजना के तहत कवर किया जाएगा. इसमें फड़ी रेहड़ी वालों के घर में यदि कोई महिला गर्भवती हैं तो डिलीवरी तक उसकी सभी तरह की जांच निशुल्क रहेगी. इसके अलावा, उन्हें पहली किस्त में एक हजार, दूसरी और तीसरी किस्त में 2-2 हजार जबकि डिलीवरी के बाद एक हजार की आर्थिक मदद के रूप में टोटल 6 हजार रुपए दिए जाएंगे.
पीएम श्रम योगी मानधन योजना का मिलेगा लाभ
इस योजना के तहत 18 से 40 आयु वर्ग के मजदूरों के बैंक खातों में हर महीने राशि जमा की जाएगी. जितनी राशि मजदूर अपने खाते में जमा करेगा, उतनी ही राशि सरकार की ओर से जमा की जाएगी. इस तरह दोगुनी राशि एकसाथ मजदूर के खाते में जमा होगी. 60 साल बाद संबंधित राशि मजदूर को बतौर 3 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन के रूप में मिलेगी.
इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
जगदीश चंद्र ने बताया कि पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 18 से 55 साल तक के लोगों का बीमा होगा. इसी तरह पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत हर साल 436 रुपए की किस्त जमा करवा सकते हैं. इसमें दुर्घटना में मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जबकि रजिस्ट्रेशन अंडर बिल्डिंग आफ कंस्ट्रक्शन वर्कर को श्रम कार्यालयों में पंजीकृत कराकर इन्हें रोजगार दिलाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!