रोहतक | महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में ऑनलाइन परीक्षाओं में तकनीकी खराबी आ रही है. इन तकनीकी खराबियों की वजह से विद्यार्थियों को परीक्षा देने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसलिए छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा में आ रही तकनीकी समस्या के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
पहले भी यूनिवर्सिटी प्रशासन से कर चुके हैं शिकायत
छात्र नेता दीपक धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया है कि ऑनलाइन परीक्षा में पिन पहुंचने की समस्या काफी समय से चल रही है लेकिन अभी तक इस समस्या का कोई हल नहीं निकल सका है. छात्र दो बार तकनीकी खराब होने की समस्या के समाधान के लिए यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से मिलकर प्रार्थना कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है. यहां तक कि हेल्प डेस्क पर मोबाइल कॉल और ईमेल के जवाब भी नहीं दिए जा रहे हैं. अब विद्यार्थी 4th और 6th सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षाओं, मर्सी चांस व 5th सेमेस्टर की परीक्षाओं को ऑनलाइन मोड में करवाने की मांग कर रहे हैं.
विद्यार्थियों और परीक्षा नियंत्रक के बीच हुई वार्ता
विद्यार्थियों और परीक्षा नियंत्रक के बीच कुछ बातचीत हुई है जो इस प्रकार हैं:-
विद्यार्थी: जिन विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए पिन प्राप्त नहीं हुई उनका क्या समाधान होगा?
परीक्षा नियंत्रक: इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है. वर्तमान में चल रही परीक्षाओं की समाप्ति के बाद ऐसे विद्यार्थियों को दोबारा मौका दिया जाएगा.
विद्यार्थी: सभी विद्यार्थियों को 2nd और 4th सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षाओं का ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड चुनने का मौका दिया जाए.
परीक्षा नियंत्रक: सभी महाविद्यालयों को अथॉरिटी दी जा चुकी है. जो भी विद्यार्थी कोरोना पॉजिटिव है या देश के बाहर है या किसी और कारण से ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा देना चाहता है तो वह ऑनलाइन परीक्षा दे सकता है.
विद्यार्थी: जो विद्यार्थी ऑफलाइन परीक्षा देने के लिए दूर-दराज के इलाकों से आएंगे उन्हें रहने के लिए हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाए.
परीक्षा नियंत्रक: इसके लिए कोई ठोस जवाब नहीं दिया जा सकता. (MDU में विद्यार्थियों को हॉस्टल उपलब्ध नहीं हुए).
विद्यार्थी: 5th सेमेस्टर की री-अपीयर की परीक्षाएं, मर्सी चांस की परीक्षाओं को भी 2nd व 4th सेमेस्टर के विद्यार्थियों के साथ ही कराई जाए.
परीक्षा नियंत्रण: इस मामले से संबंधित नोटिफिकेशन जल्द ही निकाला जाएगा.
विद्यार्थी: ईमेल व हेल्प डेस्क पर की जा रही शिकायतों का जवाब जल्द से जल्द दिया जाए.
परीक्षा नियंत्रक: सभी मेल का जवाब दे रहे हैं. इस प्रक्रिया में और अधिक तेजी लाने की कोशिश जारी है.