रोहतक । जाट कॉलेज फायरिंग मामले का आरोपी शिकंजे में आ गया है. शनिवार रात उसे दिल्ली से अरेस्ट किया गया. बता दे कि दिल्ली पुलिस ने उसे समयपुर बादली इलाके से धर दबोचा है. आरोपी की पहचान सुखविंद्र सिंह के तौर पर की गई है.
जाट कॉलेज में की फायरिंग
शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक स्थित जाट कॉलेज में बाइक सवार बदमाशों ने अखाड़े में घुसकर फायरिंग कर दी थी. इस फायरिंग में महिला समेत पांच लोगों की जान चली गई थी. जबकि 3 लोग जख्मी हुए थे, बता दें कि घायलों में एक 3 वर्षीय बच्चा भी शामिल था. इस घटना के कारण आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. अचानक हुई गोलीबारी के कारण कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसकी वजह से वहां मौजूद लोग बदमाश और उसकी गाड़ी को ठीक से नहीं देख पाए.
दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस टीम ने दबोचा
घटना के बाद रोहतक के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गोलीबारी की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी जुटाने के लिए दलों का गठन किया गया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया था कि गोली बारी किसने की. बाद में गोली लगने की वजह से दो और लोगों की मौत हो गई. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले रेसलिंग कोच सुखविंदर सिंह को दिल्ली और हरियाणा की पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए दिल्ली के बाद में इलाके से गिरफ्तार किया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!