ये है रोहतक का ‘बाहुबली’ परिवार, एक साथ रहते हैं 8 भाई; 47 लोगों का बनता है एक साथ खाना

रोहतक | जैसे- जैसे आधुनिकता ने पांव पसारे हैं, परिवारों का तानाबाना भी बिखर गया. धीरे- धीरे न्यूक्लियर फैमिली लोगों को भाने लगी. हालात ये हो चुके हैं कि पति- पत्नी के अलावा बच्चे ही चार- दिवारी के अंदर सिमट कर रह गए हैं, लेकिन आज के समय में एक ऐसा परिवार भी है जहां 47 लोग एक साथ रहते हैं. सबका खाना एक ही साथ बनता है. जी हां, हरियाणा के रोहतक जिले में ऐसा परिवार है, जहां 8 भाई अपने परिवार के साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं. सभी भाइयों की पत्नियों और बच्चे एक साथ रहते हैं.

Rohtak Biggest Family

हर साल एक बच्चा लेता है जन्म

कृष्णगढ़ रोहतक में रहने वाले इस परिवार के सभी मर्द कमाते हैं. इसके लिए वह कई किलोमीटर तक की यात्रा करते हैं. रात को अपने घर वापस आते हैं. परिवार के सदस्य बताते हैं कि इकट्ठा रहने के कारण उनके सारे काम आसानी से हो जाते हैं. घर में भी कोई दिक्कत आती है, तो उसे मिलकर सुलझा लिया जाता है. बच्चों का ख्याल रखने के लिए कई लोग घर में मौजूद रहते हैं. परिवार के सदस्य बताते हैं कि हर साल इस परिवार में एक नया बच्चा जन्म लेता है- कभी नाती तो कभी पोता.

महिलाएं रखती हैं परिवार को बाँधकर

वहीं, परिवार को बाँध कर रखने का क्रेडिट महिलाओं को जाता है. महिलाएं बताती हैं कि उनमें आपस में काफी प्यार है. वह कभी आपस में झगड़ा नहीं करती. सब एक दूसरे की मदद के लिए तैयार रहते हैं. सभी 47 सदस्यों का एक साथ खाना बनाया जाता है. इसमें 2 घंटे का समय लगता है. सभी लोगों के लिए एक साथ से राशन मंगवाया जाता है. सास- बहू, देवरानी- जेठानी में कभी तकरार नहीं होती. यह परिवार आस- पड़ोस के कई परिवारों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit