हरियाणा: बरोदा हल्के के कई गांवों में आग ने मचाया तांडव, 300 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख

रोहतक | हरियाणा में कल देर रात अचानक से मौसम में हुए बदलाव की वजह से आई तेज आंधी ने कई गांवों में कहर बरपाया है. तेज आंधी की वजह से बरोदा हल्के के गांव कथुरा व धनाना तथा कथुरा गांव के साथ लगते रोहतक जिले के गांव चिड़ी में आग लगने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. आग ने तीनों गांवों के करीब 300 एकड़ जमीन पर खड़ी फसल को अपने लपेटे में ले लिया था. वहीं, आगजनी की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इसके साथ ही, ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर आग बुझाने के हरसंभव प्रयास किए थे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

PRALI

कथूरा गांव के लोगों ने बताया कि खेतों से गुजरती बिजली की लाइन में आंधी की वजह से स्पार्किंग हुई थी और चिंगारी पड़ने से गेहूं की फसल में आग लगी है. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते 100 एकड़ से ज्यादा फसल को अपनी चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि आग बुझाने की हर कोशिश नाकाम साबित हो रही थी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों से जो बिजली की लाइन गुजरती है, उसकी तार काफी ढीली हैं. कल जिस प्रकार से तेज आंधी आई उसके कारण बिजली लाइन की तार आपस में टकराई और स्पार्किंग हुई जिसके चलते गेंहू की फसल में आग लग गई. बिजली विभाग को इन लाइनों को ठीक करने के लिए कई बार बोला जा चुका था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कर्ज लेकर की थी गेहूं की खेती

राजबीर नाम के एक किसान ने बताया कि इस आगजनी में उसकी 11 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है. उसने कर्ज लेकर खेती की थी. पहले बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि और अब रही-  सही कसर आग ने पूरी कर दी है. अगले महीने बेटी की शादी है. ऐसे में अभी से बेटी की शादी की चिंता सताने लगी है. उसने सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit