रोहतक | केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन (Kisan Aandolan) करते हुए प्रदेश के किसानों संगठनो ने हरियाणा के सभी टोल टैक्स प्लाजा को फ्री करने का ऐलान कर दिया है. इतने दिन से प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनो ने अब स्पष्ट रूप से कह दिया है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो हरियाणा में किसी भी टोल टैक्स का भुगतान नहीं किया जाएगा.
किसानों ने अब अपना पक्ष रखते हुए साफ़ कहा है कि सरकार उन पर जबरदस्ती इन नए कृषि कानूनों को थोप रही है, जिसे अब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी हम इतने दिन से वहीं बैठें है और दूसरी ओर सरकार अभी भी मौन धारण कर चुपचाप तमाशा देख रही है. इसलिए यह समय ठोस कदम उठाने का व कठिन निर्णय लेने का है और अब तक सरकार ने फ़ैसला नहीं लिया है इसलिए अब परिस्थिति को देखते हुए हमारे द्वारा यानी किसान संगठनों द्वारा निर्णय लिया जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!