रोहतक शहर में सुखपुरा चौक पर पुल निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक डायवर्ट, इन वैकल्पिक रूट्स का करें इस्तेमाल

रोहतक | वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. रोहतक शहर में आवागमन करने वाले लोगों को बता दें कि भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है. सुखपुरा चौक पर पुल निर्माण कार्य शुरू होने के चलते बामल अस्पताल, नजदीक एमडीएन स्कूल से पावर हाउस नजदीक सुखपुरा चौक के सड़क मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है.

Smart Sadak Road

इन वैकल्पिक रूट्स का करें इस्तेमाल

बस स्टैंड व शीला बाईपास की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को टी- प्वाइंट बस स्टैंड से डायवर्ट किया जाएगा, जो राजीव गांधी स्टेडियम रोड़ होते हुए लाढौत चौक, गोहाना गोल चक्कर होते हुए जींद बाईपास की तरफ से अपने गंतव्य स्थान की तरफ पहुंचेगे.

इसी प्रकार जींद बाईपास की तरफ से आने वाले वाहन कुंडु फॉर्म हाउस से होते हुये गोहाना गोल चक्कर से सनसिटी रोड़ पहुचेगे. सनसिटी रोड़ से राजीव गांधी स्टेडियम के आगे से होते हुये बस स्टैंड टी- प्वाइंट से होते हुए अपने- अपने गंतव्य स्थान की तरफ जाएंगे.

उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई

गोहाना गोल चक्कर से सुखपुरा चौक होते हुए गोहाना अड्डा की तरफ जाने वाले वाहन पहले की तरह सुचारू रुप से चलते रहेंगे. वाहन चालकों की सुविधा व सुरक्षा के लिए सड़क पर दिशासूचक और बेरिकेट्स लगाएं गए हैं. वहीं, कोई भी वाहन चालक उक्त डायवर्जन प्लान का उल्लघंन करता हुआ मिला, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit