रोहतक- हांसी के बीच आज से नई पटरी पर दौड़ेगी ट्रेनें, लगेगा बस से आधा किराया; देखे शेड्यूल

रोहतक | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वो माजरा में प्रस्तावित एम्स (AIIMS Majra) निर्माण का शिलान्यास करेंगे तो वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नई रेल लाइन रोहतक- महम- हांसी को आमजन को समर्पित करेंगे. भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा दोनों ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

Indian Railway

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

भारतीय रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, रोहतक से हांसी के बीच सफर करने वाली दोनों ट्रेनों का ठहराव डोभ भाली, मोखरा, मदीना, महम, मुंढाल कलां, गढ़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रहेगा. इन ट्रेनों में रोहतक- हांसी के बीच का किराया 45 रूपए रहेगा. हांसी- महम- रोहतक रेलवे लाइन के शुभारंभ व इस नई रेलवे लाइन पर ट्रेनों के संचालन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

इन नामों से पहचान

रोहतक- महम- हांसी नई रेल लाइन पर संचालित होने वाली दोनों ट्रेनों की पहचान “रोहतक- हांसी स्पेशल एक्सप्रेस” ट्रेन के नाम से होगी. इन ट्रेनों में दिल्ली डिवीजन के कर्मचारियों की तैनाती होगी. रेलवे द्वारा इस रूट पर पड़ने वाले सभी नए स्टेशनों के कोड जारी कर दिए गए हैं.

ये रहेगा टाइम- टेबल

भारतीय रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नंबर 04489 रोहतक से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर 10.27 बजे महम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां एक मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे सफर करते हुए 11.20 बजे हांसी पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

करीब 30 मिनट के ठहराव के बाद यही रेलगाड़ी 04490 नंबर के साथ 11.50 बजे हांसी से रवाना होकर दोपहर साढ़े 12 बजे महम पहुंचेगी. यहां एक मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे सफर करते हैं. यह दोपहर डेढ़ बजे रोहतक पहुंचेगी. 9 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 7 जनरल व 2 स्लीपर कोच होंगे.

दिल्ली से चलेगी रात 08:20 पर

ट्रेन नंबर 04487 दिल्ली से रात 08:20 बजे रवाना होकर साढ़े 10 बजे रोहतक और 11.12 बजे महम पहुंचेगी. यहां एक मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन आगे सफर करते हुए रात 12.10 बजे हांसी पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन रात 12.50 मिनट पर हांसी से रवाना होकर 1.30 बजे महम और 2.30 बजे रोहतक पहुंचेगी.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

बस से आधा किराया

हांसी से रोहतक आप बस में सफर करते हैं तो आपको 85 रूपए किराया देना होगा और करीब डेढ़ घंटे में आपका सफर पूरा होगा. जबकि ट्रेन से इस सफर को पूरा करते हैं तो समय लगभग इतना ही लगेगा लेकिन किराए मात्र 45 रूपए देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit