रोहतक में दादी की सत्रहवी पर 20 वर्षीय पोते को गोलियों से भूना, जान बचाने के लिए खेतों में लगाई थी 2 एकड़ की दौड़

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को मौत के घाट उतार दिया. यहां गांव सांघी में दादी की सत्रहवी के दिन 20 वर्षीय पोते मनीष को हमलावरों ने गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. अपनी जान बचाने के लिए मनीष ने खेतों में दो एकड़ तक दौड़ लगाई लेकिन बाइक सवार हमलावरों के आगे वह अपनी जिंदगी की जंग हार गया. वहीं, इस मामले को SP उदय सिंह मीणा का बयान आया है कि हमलावरों की पहचान हो गई है और जल्द ही वो पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Murder Rohtak

पिता की हो चुकी है मृत्यु

सांघी निवासी रामनिवास ने बताया कि मनीष के पिता की भी दो साल पहले बीमारी से मृत्यु हो चुकी है. सोमवार को मनीष की दादी का सत्रहवी का प्रोग्राम था और घर पर रिश्तेदार आए हुए थे. प्रोग्राम समाप्त होने के बाद मनीष तीन दोस्तों के साथ टेंट का सामान वापस करने जसिया रोड़ पर स्थित दुकान पर गया था. जब टेंट का सामान उतारा जा रहा था तो उसी समय वहां दो मोटरसाइकिलों पर सवार पांच युवक पहुंचे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

खेतों में लगाई दौड़

टेंट की दुकान पर आते ही बाइक सवार हमलावरों ने मनीष पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जान बचाने के लिए मनीष ने खेतों में दो एकड़ तक दौड़ लगाई लेकिन हमलावरों ने उसे पीछे से गोली मार दी. गोली लगने पर मनीष वही गिर गया और हमलावरों ने उसके सिर,पेट व छाती पर गोलियां बरसा कर उसे मौत की नींद सुला दिया.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

मनीष के चाचा ने बताया कि उसके साथ टेंट का सामान देने गए दोस्तों ने उन्हें वारदात की सूचना दी. वे तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंचे और मनीष को रोहतक PGI ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

भाग निकले हमलावर

वहीं, वारदात की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल की तरफ दौड़ी और घेरा डालकर हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन आरोपी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर खेतों के रास्ते भागने में कामयाब रहे. काफी दूर तक ग्रामीणों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक, रोहतक उदय सिंह मीणा का बयान आया है कि हमलावरों की पहचान हो गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. CIA व सदर थाना पुलिस की टीम गठित कर हमलावरों की तलाश में लगा दी गई है. इस मर्डर के पीछे क्या रंजिश है, यह बात आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit