रोहतक | हरियाणा के रोहतक में अस्थल बोहर मठ में सिद्ध शिरोमणि बाबा मस्तनाथ महाराज की स्मृति में एक वार्षिक मेले का आयोजन किया जाता है. तीन दिवसीय मेले को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी चल रही थी. मठ को सजाने से लेकर प्रसाद बनाने तक का काम किया गया है. वहीं, मेले में देश- विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं.
निरीक्षण करने पहुंचे महंत
मेला आस्था और संस्कृति का अंतिम संगम है जो पिछले 300 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है. मेले के पहले दिन 26 फरवरी की शाम को आरती के बाद भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा. मेले का आयोजन फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी, अष्टमी एवं नवमी (दिनांक 26, 27, 28 फरवरी) को किया जा रहा है.
मेले में पहुंचेंगे केंद्रीय मंत्री
मेले के दूसरे दिन 27 फरवरी को हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल मुख्य अतिथि होंगे. जो शाम को आरती के समय मठ पहुंचेंगे. 28 फरवरी को श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव मुख्य तिथि के रूप में पहुंचेंगे. वह कुश्ती दंगल में भी मौजूद रहेंगे.
लोगों की जुड़ी है आस्था
उन्होंने बताया कि नाथ समाज में बाबा मस्तनाथ में अगाध आस्था रखने वाले श्रद्धालु इन दिनों बाबा के समाधिस्थल और विश्व प्रसिद्ध धुने में मत्था टेककर अपने सुखी जीवन की कामना करते हैं. बाबा मस्तनाथ के वार्षिक मेले में देश भर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. विश्व में विख्यात यह मठ प्राचीन काल से ही योगियों की तपस्या स्थली रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!