हरियाणा को मिली एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात, ये रहेगा रूट और टाइम

रोहतक | नई साल यानि 2024 के आगमन पर हरियाणा राज्य के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. सूबे को नई वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन की सौगात मिली है. सरकार के आदेश के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है. ये ट्रेन जयपुर से रोहतक होते हुए चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी. इस ट्रेन के संचालन से रोहतक से चंडीगढ़ और जयपुर का सफर आसान और कम समय में तय हो सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Vande Bharat Train

ये रहेगा रूट

केंद्र की मोदी सरकार के आदेश के बाद हरियाणा के बड़े क्षेत्र में वंदे भारत ट्रेनों के संचालन को लेकर तैयारियां चल रही है. इसमें नॉर्दर्न रेलवे की ओर से प्रस्ताव तैयार किया गया है. यह ट्रेन जयपुर से रवाना होकर दौसा, अलवर, रेवाड़ी, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ़ का सफर तय करेगी.

ये रहेगा टाइम- टेबल

यह ट्रेन जयपुर से सुबह साढ़े 6 बजे रवाना होकर सुबह 10:30 बजे रोहतक पहुंचेगी. इसके बाद, दोपहर 2 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वहीं, वापसी में चंडीगढ़ से शाम 3 बजे रवाना होकर शाम 06:50 बजे रोहतक और रात साढ़े 10 बजे जयपुर पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit