हरियाणा में स्कूल बिल्डिंग नहीं बनने पर भड़के ग्रामीण, भैंस के आगे बीन बजाते हुए पहुंचे DC ऑफिस

रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले से विरोध प्रदर्शन करने का अनोखा मामला सामने आया है. यहां गांव गरनावठी में सरकारी स्कूल की बिल्डिंग न बनने पर भड़के ग्रामीण मानसरोवर पार्क से DC आफिस तक भैंस के आगे बीन बजाते हुए पहुंचे. इसके बाद, पार्षद प्रतिनिधि राहुल दादू के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा.

Rohtak News

ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल की बिल्डिंग नहीं बनने की वजह से दो शिफ्टों में कक्षाएं संचालित हो रही है. बच्चे गर्मी और ठंड में बैठने को मजबूर हैं. लोगों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्दी ही उनकी मांग का समाधान नहीं किया गया, तो वह बड़ा प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे.

8 साल से इंतजार में ग्रामीण

गरनावठी गांव के सरपंच सत्यवीर सिंह ने बताया कि सरकारी स्कूल की बिल्डिंग निर्माण हेतु अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. सरकार एक तरफ तो शिक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के दावे करतीं हैं, लेकिन यहां बच्चों के लिए स्कूल की बिल्डिंग बनवाने को लेकर संघर्ष करना पड़ रहा है.

सरपंच ने बताया कि स्कूल की बिल्डिंग को 2015-16 में जर्जर घोषित कर तोड़ दिया गया था. नई बिल्डिंग बनवाने के लिए ग्राम पंचायत ने 2019 में लोक निर्माण विभाग व जिला शिक्षा अधिकारी के अकाउंट में 5 करोड़, 43 लाख, 97 हजार रूपए जमा कराए थे, लेकिन आज 5 साल बीत जाने के बावजूद भी नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस संबंध में कई बार विभागीय अधिकारियों से मिल चुके, हैं लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.

3 महीने में करेंगे बिल्डिंग निर्माण

पार्षद प्रतिनिधि राहुल दादू ने कहा कि अगर विभाग बिल्डिंग निर्माण नहीं करवा सकता है तो पंचायत को यह जिम्मेदारी दें. ग्रामीणों के साथ मिलकर 3 महीने में इस काम को पूरा करेंगे. बीन इसलिए बजाई गई थी क्योंकि शिक्षा विभाग कुंभकर्ण की नींद सो रहा है. पैसा जमा करवाने के बावजूद भी स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit