रोहतक | साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर U-19 T20 वर्ल्डकप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सदस्यों का देश आगमन पर जोरदार स्वागत हो रहा है. हरियाणा की रहने वाली सोनिया भी इसी विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा थी. दिल्ली एयरपोर्ट से रोहतक जिले में स्थित अपने गांव ब्राह्मणवास के लिए निकली सोनिया का मकड़ौली टोल प्लाजा पर जबरदस्त स्वागत किया गया. यहां सोनिया को फूलमलाएं पहनाने के बाद विजय जुलूस की शक्ल में उसे गांव के मंदिर लाया गया.
ढोल- नगाड़ों के साथ आगे बढ़ते विजयी जुलूस के बीच कई लोगों ने सोनिया को नोटों की मालाएं पहनाई. उनके स्वागत के लिए गांव में खास समारोह आयोजित किया गया था जहां पहुंचने पर आतिशबाजी के साथ सोनिया का स्वागत किया गया. जब विजय जुलूस गांव पहुंचा तो वहां सोनिया की मां सरोज ने आरती की थाली से अपनी बेटी का स्वागत किया. कई दिनों बाद मां को सामने देखकर सोनिया भी भावुक हो गईं और दोनों की आंखों में ख़ुशी के आंसू थे.
परिवार ने हर कदम पर साथ निभाया
सोनिया ने बताया कि आज जिस मुकाम पर वो खड़ी हैं, इसके पीछे उसके परिवार की कड़ी मेहनत है. मेरे सपने साकार करने के लिए मेरी मां ने खेतों में मजदूरी की है. परिवार के दृढ़ संकल्प की बदौलत ही उसने टीम इंडिया का सफर तय किया है. पिता की मृत्यु के बाबजूद भी मेरे कोच ने कभी पिता की कमी महसूस नहीं होने दी.
सीनियर टीम में खेलना है सपना
सोनिया ने बताया कि पिता की मृत्यु के बाद मां ने बड़े संघर्ष से उसका पालन पोषण किया है और आज मुझे इस बात की खुशी है कि मेरी मां की मेहनत रंग लाई है. अब अगला लक्ष्य भारतीय महिला क्रिकेट टीम (सीनियर) में शामिल होना है और इसके लिए वो और ज्यादा परिश्रम करेंगी. उन्होंने बताया कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उनके आइडल खिलाड़ी हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!