रोहतक | हरियाणा के रोहतक जिले में अग्निवीर भर्ती रैली 17 से 30 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यह भर्ती राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगी. स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के शेड्यूल के अनुसार, 17 से 26 अप्रैल तक आयोजित करवाई गई अंबाला जोन की सामान्य प्रवेश परीक्षा का परिणाम सेना की वेबसाइट जॉइन इंडियन आर्मी पर जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी 15 जून के बाद भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.
देश की सेवा करने वाले युवाओं के लिए गोल्डन चांस
रोहतक में 17 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए उम्मीदवारों ने फिटनेस तैयारी शुरु कर दी है. इस भर्ती से हजारों हरियाणा के युवाओं को फायदा होगा जो वर्षों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे जो युवा देश की सेवा करना चाहते हैं. उनके लिए यह मौका किसी गोल्डन चांस से कम नहींं है.
उम्मीदवार शुरू करें फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी
स्थानीय सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल दीपक कटारिया ने बताया कि सभी चयनित उम्मीदवारों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. उन्होंने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई समस्या हो तो वह स्थानीय भर्ती कार्यालय के टेलीफोन नंबर 01262-253431, फैक्स नंबर 01262-268568 और हेल्पलाइन नंबर 89013-84498 पर या भर्ती कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!