रोहतक | हरियाणा के चिड़ियाघरों में घूमने के शौकीन लोगों को मंहगाई का झटका लगा है. अब उन्हें अपना ये शौक पूरा करने के लिए जेब को और अधिक ढीली करना होगा. बता दें कि 15 जून से चिड़ियाघरों की फीस में इजाफा हो रहा है जिसके बाद वयस्कों की टिकट में दोगुनी तथा बच्चों व स्टूडेंट्स की टिकट चार गुणा महंगी हो जाएगी.
ऐसे में वन्यजीवों को नजदीक से देखने के इच्छुक लोगों को अब महंगी टिकट खरीदकर ही इस शौक को पूरा करना पड़ेगा. वहीं, स्कूली बच्चों को भी अब चिड़ियाघर की सैर करना पहले के मुकाबले महंगा हो जाएगा. उनके टिकट की कीमत में सीधे चार गुना की बढ़ोतरी हो रही है.
टिकट की नई कीमत
हरियाणा में तीन चिड़ियाघर (मिनी जू भिवानी, मिनी जू पिपली कुरूक्षेत्र और मिनी जू रोहतक) है, जहां टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. पहले चिड़ियाघरों में घूमने के लिए मात्र 5 (बच्चे व स्टूडेंट्स) और 10 रूपए (वयस्क) की टिकट होती थी लेकिन 15 जून से बढ़ोतरी के बाद पांच रुपए वाली टिकट 20 रूपए और 10 रूपए वाली टिकट का रेट 30 रूपए हो जाएगा.
15 जून से लागू होगी नई कीमतें
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!हरियाणा के सभी जू में 15 जून से टिकटों की बढ़ोतरी की नई कीमतें लागू हो जाएगी. अब वयस्कों को चिड़ियाघर में घूमने के लिए 30 रूपए और बच्चों व स्टूडेंट्स को टिकट के लिए 20 रूपए का भुगतान करना होगा. उन्होंने बताया कि चिड़ियाघरों में वन्य जीवों की बढ़ोतरी के साथ-साथ उनके लिए सुविधाओं में भी निरंतर इजाफा किया जा रहा है. जिसको देखते हुए टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है- देवेन्द्र हुड्डा, वन्य प्राणी निरीक्षक