हरियाणा में छाई शोक की लहर, मुख्यमंत्री के छोटे भाई का मेदांता में निधन

रोहतक । प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के छोटे भाई 57 वर्षीय गुलशन खट्टर काफी दिनों से फेफड़ों में संक्रमण की बीमारी से जूझ रहे थे. इस दौरान शुक्रवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. लंबी बीमारी के चलते उन्हें रोहतक PGI अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां से उन्हें दो दिन पहले गरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रैफर किया गया था.

cm broother news

इस दौरान उनका निधन हो गया है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक मुख्यमंत्री खट्टर रोहतक पहुँचेंगे और शीला बाईपास स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सीएम खट्टर का परिवार मूल रूप से कालानौर खंड के बनियानी गांव में रहता है. पांच भाइयों में से सीएम खट्टर सबसे बड़े भाई हैं, फिर जगदीश, चरणजीत, गुलशन और विजय खट्टर हैं. परिजनों के मुताबिक गुलशन गांव में रहकर खेती बाड़ी करते थे. हालांकि फिलहाल रोहतक में परिवार के साथ रहते थे. उनके दो बेटे और एक बेटी है, बेटा प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करता है.

गुलशन खट्टर के परिवार वालों ने बताया की उन्हें दो हफ्ते पहले निमोनिया की शिकायत हुई थी. इस कारण से उन्हें रोहतक पीजीआई अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने उनका हाल-चाल जाना. अभी 2 दिन पहले उन्हें वहाँ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया और फिर शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक शव को रोहतक लाया जा रहा है, जहाँ शीला बाईपास स्थित शमशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

किन-किन लोगों ने किया शोक प्रकट

BJP के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, रोहतक से सांसद डा. अरविंद शर्मा, पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री रविंदू राजू, नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, जिला अध्यक्ष अजय बसंल, नगर निगम मेयर मनमोहन गोयल, सतीश नांदल, शमशेर सिंह खरकड़ा, विधायक भारत भूषण बतरा, महम से विधायक बलराज कुंडू , पूर्व मंत्री सुभाष बतरा, पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा, सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक व अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के छोटे भाई गुलशन लाल खट्टर के निधन पर शोक प्रकट किया.

गौरतलब है सबसे पहले उन्हें निमोनिया की शिकायत हुई था, तो रोहतक के PGI अस्पताल में दाखिल हुए जहां CM खट्टर ने पहुंचकर उनके हाल-चाल जाने. फिर गरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रैफर किया, जहां शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit