हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने पर कौन होगा मुख्यमंत्री? भुपेंद्र हुड्डा ने दो टूक दिया जवाब

रोहतक | हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चुकी है. सूबे में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) और प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, तो नेताओं के बीच चल रहे शब्दबाण से सूबे का सियासी पारा भी गर्माने लगा है. वहीं, कांग्रेस में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर जारी लड़ाई के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान सामने आया है.

bhupinder singh hooda

कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा?

गढ़ी- सांपला- किलोई विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में बेरोज़गारी, महंगाई और कानून- व्यवस्था बड़े मुद्दे हैं. हरियाणा विकास की पटरी से पूरी तरह से उतर चुका है. वहीं, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में यह नियम है कि विधायक चुने जाने के बाद पार्टी हाईकमान सीएम के चेहरे पर फैसला करता है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

36 बिरादरी का समर्थन

वहीं, इस बार के विधानसभा चुनाव को किस नजरिए से देखते हैं, के सवाल पर भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 36 बिरादरी ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. हर वर्ग का कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन मिल रहा है. सूबे की जनता बीजेपी के कुशासन से तंग आ चुकी है और पूरी तरह से बदलाव के मूड में नजर आ रही है. किसान, पहलवान हो या फिर कर्मचारी वर्ग, बीजेपी ने शोषण करने के अलावा कुछ भी नहीं किया है.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

कांग्रेस पार्टी खुद मजबूत: हुड्डा

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन सिरे नहीं चढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है, जिसकी जो मर्जी है वह करें. कांग्रेस पार्टी खुद मजबूत है और हम अपने बलबूते सूबे में इस बार सरकार बनाने जा रहे हैं. गठबंधन का फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना था. किसी वजह से बात नहीं बनी होगी, लेकिन हम विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit