हरियाणा सरकार की बड़ी घोषणा, रुक सकती है बुढ़ापा, विधवा व दिव्यांग पेंशन, जाने क्यों

रोहतक । अब परिवार पहचान पत्र को हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार समाज कल्याण विभाग की तरफ से चलाई जा रही सभी पेंशन योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी महावीर गोदारा जी ने जानकारी देते हुए कहा है कि परिवार पहचान पत्र के जरिए ही सभी पेंशन योजनाओं से जुड़े हुए सभी ऑनलाइन कार्यों को किया जाएगा.

PENSION

नहीं है परिवार पहचान पत्र तो नहीं मिलेगी पेंशन

उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक पेंशन लाभार्थी जिन्होंने अभी तक परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है, जल्द से जल्द परिवार पहचान पत्र बनवा कर विभाग के स्थानीय कार्यालय में जमा करवाएं. जिससे उन्हें लगातार पेंशन मिलती रहे यदि उनके द्वारा परिवार पहचान पत्र नहीं बनाया जाता है तो उनकी पेंशन को भविष्य में रोक दिया जाएगा और इसके लिए पेंशन लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे. मुख्य रूप से 23 दिसंबर के पश्चात परिवार पहचान पत्र अपडेट नहीं हुए हैं.

परिवार पहचान पत्र के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे पात्रों को परिवार पहचान पत्र के साथ-साथ आधार कार्ड की भी फोटो कॉपी लघु सचिवालय में स्थित विभाग में जमा करवानी होगी. यह सभी लोगों के लिए अनिवार्य हैं.

24,307 पेंशन लाभार्थियों ने नहीं बनवाए परिवार पहचान पत्र

जिला समाज कल्याण अधिकारी गोदारा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों ने परिवार पहचान पत्र 23 दिसंबर से पहले बनवाया है उनका परिवार पहचान पत्र अपडेट किया जा चुका है. वर्तमान में रोहतक जिले में कुल 1,22,112 पेंशन लाभार्थी है जिनमें से 97,805 पेंशन लाभार्थियों को लगातार पेंशन मिल रही है क्योंकि उन्होंने अपना परिवार पहचान पत्र बनवा लिया है. लेकिन अभी तक 24,307 पेंशन लाभार्थियों ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाया है.

यह है लास्ट डेट

उन्होंने कहा कि यह 24,307 पेंशन लाभार्थी 15 जनवरी तक अपना परिवार पहचान पत्र बनवा कर जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जल्द से जल्द जमा करवाएं. उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र जमा करवाना अनिवार्य है. इसके बिना पेंशन रोक दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit