सिरसा | हाल ही में सिरसा से दर्दनाक हादसे की एक तस्वीर सामने आई है. जहां रानियां में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक एक स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल की बीच जोरदार टक्कर हो गई है. सूत्रों के अनुसार खबर है कि बाइक पर बच्चो के साथ साथ कुल तीन लोगों की मौत हो गई है और कहा जा रहा है कि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह हादसा आज यानी शुक्रवार केदिन दोपहर में हुआ है. जब दोनों वाहन चालक किसी काम से जा रहे थे किन्तु, अचानक दोनों आमने सामने आ गए और वहां उनकी टक्कर हो गई. सड़क पर दोनों वहानो में टकराव होते ही इस दर्दनाक हादसे ने अंजाम ले लिया.
तीन लोगों की मौत, एक घायल
जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि फतेहपुरिया गांव के निवासी सुनील अपनी पत्नी गुरप्रीत कौर, 6 साल के छोटे से बेटे नवदीप और एक अन्य रिश्तेदार जिसकी उम्र अभी केवल 16 वर्ष और सुनील निवासी भाखड़ा वाली हनुमानगढ़ के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था और अचानक तभी रास्ते में रानिया में रिलायंस पेट्रोल पंप के नजदीक सामने से आ रही स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी. अचानक हुई इस टक्कर में कुछ लोगों की स्थिति समान्य नहीं है, जहां सभी भी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
समय पर पहुंची पुलिस ने, घायल को कराया अस्पताल में भर्ती
ऐसे में हादसे के बाद तुरंत बाद में फतेहपुरिया निवासी सुनील ,उसका बेटा लव प्रीत व रिश्तेदार सुनील की मौत हो गई यानी कुल तीन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है. वहीं, दूसरी ओर पत्नी गुरप्रीत कौर घायल हो गई है. जिसकी हालत काफ़ी ज्यादा गम्भीर है. वहां मौके पर मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को समय रहते सूचना दे दी. जिसके बाद रानियां पुलिस मौके पर पहुंचने में कामयाब हुई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए उनके द्वारा भिजवा दिया गया. वहीं, घायल महिला को भी अस्पताल में दाखिल किया गया.
लोगों ने कहा, बेहद ही दिल दहला देने वाला हुआ है यह हादसा
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिला के गांव भाखड़ा वाली निवासी सुनील अपने रिश्तेदारी में गांव फतेहपुरिया में आया हुआ था. कहा जा रहा है कि फतेहपुरिया में उसकी रिश्तेदारी में लड़के के जन्म पर कुआं पूजन का कार्यक्रम रखा गया था किन्तु, जब वो वापिस अपने घर की ओऱ जा रहा था कि तभी वह अपने ममेरे भाई सुनील के साथ रानियां चला गया था. जहां पर यह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया. ऐसे में लोगों की माने तो यह हादसा इतना ज्यादा दर्दनाक था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए औऱ कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे के बाद से ही मृतकों के परिवार में मातम का माहौल पसरा हुआ है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!