अजय चौटाला ने बादल परिवार के बहाने ली ‘बिल्लू भाई’ पर चुटकी, शब्दों की गर्माहट से बढ़ा राजनीतिक पारा

सिरसा । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला शनिवार को सिरसा अपने निवास स्थान पर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अजय चौटाला ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया की. चौटाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का जनाधार शून्य हो चुका है और जो थोड़ा बहुत बचा है, वो भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा.

ajay chautala

पंजाब चुनाव में बड़े-बड़े दिग्गजों की हार पर अजय चौटाला ने कहा कि अब राजाओं के राज नही रहें और लोगों के गढ़ भी खत्म हो चुके हैं. अब जनता समझदार हो चुकी है और प्रजातंत्र में जो जनता के बीच रहेगा तथा उनके लिए काम करेगा, जनता उसे ही वोट देकर कामयाब बनाएगी. चौटाला ने कहा कि अकाली दल को विधानसभा चुनावों में जीताने के लिए सिरसा से भी कई लोग गए थे लेकिन जो लोग राजनीति में दोगली भाषा का इस्तेमाल करते हैं, पंजाब में कुछ बोलते हैं हरियाणा में कुछ. ऐसे दोहरे चरित्र वाले लोगों का जनता यही हाल करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

पंजाब चुनाव के परिणाम पर अजय चौटाला ने अपने भाई अभय चौटाला का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि जहां-जहां पग पड़े संतन के, वहां-वहां बंटा धार. हरियाणा में चुनाव लड़ने के आम आदमी पार्टी के दावे पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपना प्रयास करती है लेकिन फैसला जनता को करना होता है. लोकतंत्र में सभी को अधिकार है लेकिन हर राज्य की अपनी परिस्थितियां व जरुरतें होती है. पहले भी आप पार्टी ने हरियाणा में हमारे साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

बजट को लेकर पूछे गए सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि गठबंधन सरकार ने बहुत ही शानदार बजट पेश किया है. इससे अच्छा बजट हो ही नहीं सकता. प्रदेश की गठबंधन सरकार ने बजट में आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. गठबंधन सरकार मजबूती से प्रदेश में अपना काम कर रही है और लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit