सिरसा | मौजूदा समय में हरियाणा में कई जिलों में बाढ़ ने पूरी तरह से तबाही मचाई हुई है, जिसे लेकर लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में पढ़ाई भी बच्चों की बाधित हो रही है. वहीं, अब फिर से घग्गर व रंगोई ड्रेन में पानी के अधिक बहाव के चलते सिरसा जिला के सभी सरकारी व निजी स्कूल 22 जुलाई तक बंद रहेंगे. जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने आदेश जारी किए हैं. यह फैसला इस वजह से लिया गया है ताकि किसी प्रकार के अनहोनी ना हो.
अभी ऐसी है जलस्तर की स्थिति
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि मौजूदा समय में सिरसा में घग्गर नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक से ऊपर चल रहा है. ऐसे में सिरसा, रानियां, ऐलनाबाद समेत 49 गांव पहले से ही खतरे में हैं. अब रंगोई नाले ने भी इस खतरे को बढ़ा दिया है. पिछले 24 घंटे में रंगोई नाला छह स्थानों पर टूट गया है. गांव सिकंदरपुर के पास रंगोई नाला टूटने से नेशनल हाईवे पर पानी भर गया है. वहीं, फतेहाबाद से भी पानी सिरसा गांव तक पहुंचने की आशंका है. ऐसे में प्रशासन ने 10 गांवों को रडार पर रखा है.
लोगों को मिलेगा मुआवजा
बता दें कि हरियाणा सरकार ने तबाही वाले क्षेत्रों में विशेष राहत पैकेज देने का ऐलान किया है. ऐसे में लोगों के लिए राहत की खबर है क्योंकि बाढ़ की वजह से सबसे अधिक नुकसान किसानों और पशुपालकों को हुआ है. किसानों की फसलें जहां बर्बाद हुई हैं तो वहीं पशुपालकों के पशुओं को भी काफी नुकसान पहुंचा है. कई स्थानों पर तो पशु बाढ़ के पानी में बह चुके हैं. ऐसे में नुकसान अधिक होने के कारण लोग काफी परेशान थे. हरियाणा सरकार का राहत पैकेज लोगों के लिए नुकसान की भरपाई की उम्मीद लाया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!