सिरसा डेरे में आएगा बाबा राम रहीम! दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है डेरा

सिरसा । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के सिरसा स्थित डेरे में आने की चर्चाएं जोरों पर है. डेरे में चल रही तैयारियों को देखकर इसकी संभावना और अधिक बढ़ रही है. बाबा के स्वागत के लिए डेरे को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. डेरे में रंग-बिरंगी लड़ियां लगाई जा रही है और श्रद्धालुओं में बाबा की एक झलक पाने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

ram rahim

बता दें कि साध्वियों से यौन उत्पीडन व पत्रकार रणजीत सिंह हत्याकांड में रोहतक की सुनारियां जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख राम रहीम पर पंजाब चुनाव के चलते बीजेपी सरकार की मेहरबानी बनी हुई है और उन्हें 21 दिन की फरलो दी गई है. डेरा प्रमुख राम रहीम इस समय पुलिस के कड़े पहरे के बीच गुरुग्राम स्थित नामचर्चा घर में ठहरा हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सिरसा जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात, CM ने किया भूमि- पूजन

डेरा प्रमुख को मिली हैं सशर्त फरलो

साध्वियों से यौन दुष्कर्म व पत्रकार छत्रपति और रणजीत सिंह मर्डर केस में डेरा प्रमुख राम रहीम रोहतक की सुनारियां जेल में 2017 से बंद है. डेरा प्रमुख राम रहीम ने इससे पहले भी तीन बार पैरोल के लिए आवेदन किया था लेकिन सिरसा प्रशासन ने सुरक्षा का हवाला देते हुए आवेदन रद्द कर दिया था. अब पांच राज्यों खासकर पंजाब और उत्तर प्रदेश में डेरा प्रमुख का वर्चस्व देखते हुए उसे कुछ शर्तों के साथ 21 दिन की फरलो दी गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

पंजाब चुनाव में डेरे की भागीदारी

डेरा सच्चा सौदा का पंजाब में सबसे ज्यादा प्रभुत्व मालवा बेल्ट की करीब 69 सीटों पर रहता है. पंजाब में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता माथा टेकने डेरा पहुंच रहे हैं. अकाली दल से सुखबीर बादल अपनी पार्टी के कई सीनियर नेताओं के साथ डेरे में हाजरी लगा चुके हैं. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी विधानसभा चुनावों से पहले अपने परिवार के साथ डेरे में पहुंचे थे. हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी को समर्थन देने के बारे में डेरा सच्चा सौदा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit