सिरसा | हरियाणा के सिरसा जिले में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) और गठबंधन सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (BSP) द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टियों के गठबंधन ने प्रदेश की राजनीति को नई दिशा दी है और लोगों के आशीर्वाद से समूचे राज्य के एक समान विकास के लिए आने वाले समय में INLD- BSP गठबंधन की सरकार बनेगी.
लोगों की अपेक्षाओं पर फिरा पानी
अभय चौटाला ने सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी. जनता को बरगला कर वोट हासिल कर लिए और अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया. युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. नौकरी के लिए युवा आज दर- दर भटकने पर मजबूर हैं. सूबे में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. आज व्यापारियों पर गोलियां चलाई जा रही है.
गलत नीतियों से गर्त में डूबा प्रदेश
INLD नेता अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार की गलत नीतियों की बदौलत हरियाणा प्रदेश अपराध, नशा और बेरोज़गारी की दलदल में फंसकर रह गया है. अपराधियों में सरकार के नाम का कोई खौफ नहीं है. नशे के सौदागरों के सामने सरकार पूरी तरह से नतमस्तक हो चुकी है.
आज स्कूलों में टीचर नहीं है, अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है. गरीब आदमी दर- दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की सरकार बनने पर आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. प्रदेश से अपराध को जड़ से समाप्त किया जाएगा. युवाओं को सरकारी नौकरियां दी जाएगी. बुजुर्गो को 7100 रूपए पेंशन देंगे.
जींद में मनाई जाएगी चौधरी देवीलाल जयंती
अभय चौटाला ने बताया कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती 25 सितंबर को जींद जिले के उचाना हल्के में मनाई जाएगी. इस कार्यक्रम में BSP सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. इस रैली को लेकर सभी जिलों में पहुंचकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!